{"_id":"6951ee55e5092f47cf02ab2e","slug":"punjab-gripped-by-dense-fog-cold-wave-faridkot-coldest-flights-affected-2025-12-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"घने कोहरे की चपेट में पंजाब: शीतलहर से कंपकंपाए लोग, फरीदकोट सबसे ठंडा; धुंध से उड़ानें प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
घने कोहरे की चपेट में पंजाब: शीतलहर से कंपकंपाए लोग, फरीदकोट सबसे ठंडा; धुंध से उड़ानें प्रभावित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 29 Dec 2025 10:06 AM IST
सार
पंजाब में सोमवार की सुबह भी घने कोहरे में लिपटी आई। रविवार को होशियारपुर, गुरदासपुर, लुधियाना और पटियाला का तापमान सामान्य से नीचे रहा। अमृतसर और पठानकोट में दृश्यता शून्य रही।
विज्ञापन
घना कोहरा
- फोटो : अमर उजाला/फाइल
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब में शीतलहर और बेहद घने कोहरे का कहर जारी है। रविवार को फरीदकोट सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री दर्ज किया गया।
पंजाब मौसम विभाग ने आने वाले दो दिन और कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही 31 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते 16 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। इन जिलों में पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और मोहाली शामिल हैं।
अधिकतम तापमान में 0.3 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई, लेकिन अमृतसर (14.8 डिग्री), लुधियाना (18.2 डिग्री) और पटियाला (18.4 डिग्री) सामान्य से नीचे रहे। सबसे अधिक तापमान अबोहर में 22.3 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने जनता से शीतलहर और घने कोहरे में यात्रा करते समय सतर्क रहने की अपील की है।
होशियारपुर: 3.9°
गुरदासपुर: 4.0°
लुधियाना: 4.4°
पटियाला: 4.6°
बठिंडा: 6.0°
Trending Videos
पंजाब मौसम विभाग ने आने वाले दो दिन और कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही 31 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते 16 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। इन जिलों में पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और मोहाली शामिल हैं।
अधिकतम तापमान में 0.3 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई, लेकिन अमृतसर (14.8 डिग्री), लुधियाना (18.2 डिग्री) और पटियाला (18.4 डिग्री) सामान्य से नीचे रहे। सबसे अधिक तापमान अबोहर में 22.3 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने जनता से शीतलहर और घने कोहरे में यात्रा करते समय सतर्क रहने की अपील की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
न्यूनतम तापमान
फरीदकोट: 3.4°होशियारपुर: 3.9°
गुरदासपुर: 4.0°
लुधियाना: 4.4°
पटियाला: 4.6°
बठिंडा: 6.0°
अमृतसर में उड़ानें व यातायात प्रभावित
सोमवार को घने कोहरे और शीत लहर के चलते जनजीवन प्रभावित रहा। सुबह के समय शहर और आसपास के इलाकों में दृश्यता बेहद कम दर्ज की गई, जिससे सड़क और हवाई यातायात पर सीधा असर पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार ठंड में और बढ़ोतरी दर्ज की गई है।पिछले 24 घंटों में अमृतसर के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान करीब 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहा।
मौसम विभाग ने सुबह और रात के समय घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। कोहरे के कारण श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, अमृतसर से आने-जाने वाली कई उड़ानें प्रभावित हुईं। दिल्ली, मुंबई और पुणे से आने वाली कुछ उड़ानें देरी से पहुंचीं, जबकि दिल्ली सहित अन्य शहरों के लिए जाने वाली कम से कम चार उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।
कई उड़ानों के समय में बदलाव किया गया। कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन धीमी गति से चलते नजर आए। मौसम विभाग ने 31 दिसंबर और नए साल के पहले दिन हल्की बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।