{"_id":"6140cc758ebc3e744630fadb","slug":"pallavi-critically-injured-in-rajpura-accident-krishna-s-condition-improves-patiala-news-pkl4267494185","type":"story","status":"publish","title_hn":"राजपुरा हादसे में घायल पल्लवी गंभीर, कृष्ण की हालत में सुधार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राजपुरा हादसे में घायल पल्लवी गंभीर, कृष्ण की हालत में सुधार
विज्ञापन

राजपुरा। जंडोली के संत नगर में हुए हादसे में घायल कृष्ण की हालत में सुधार आ गया है और पल्लवी की हालत गंभीर है। इस हादसे में दो सगे भाई-बहन की मौत हो चुकी है। घायल कृष्ण का इलाज राजिन्द्रा अस्पताल में किया जा रहा है और पल्लवी का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में। राजिन्द्रा अस्पताल की सुपरिंटेंडेंट एचएस रेखी ने बताया कि हादसे में झुलसे कृष्ण की हालत में सुधार हुआ है और जल्द उसको डिस्चार्ज किया जा सकता है। पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिल पल्लवी की हालत गंभीर बनी हुई है। पल्लवी के रिश्तेदारों ने बताया कि वह पूरी तरह बोल नहीं पा रही डाक्टर अभी कुछ भी हमें बताने को तैयार नहीं है।
उधर, राजपुरा में शनिवार को पटाखे बनाने में हुए विस्फोट के मामले में चार दिन बीत जाने के बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस टीम लगातार इस मामले में दबिश दे रही है। बीते रविवार को पुलिस को एक घर से पोटाश, सल्फर, बजरी व अन्य ज्वलनशील पदार्थ बरामद किए थे, जिनको फॅरेंसिक लैब में जांच के लिए भेज दिया गया है जिसकी रिपोर्ट भी आनी बाकी है।
सिटी थाना प्रभारी गुरप्रताप सिंह ने बताया कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। इसके लिए जांच कमेटी का गठन किया गया है। कस्तूरबा पुलिस चौकी प्रभारी गुरनाम सिंह का कहना है कि मृतकों की माता ने मिर्च मंडी निवासी जिन पिता पुत्र पटाखा कारोबारी का नाम लिया है उसके बारे में कोई लिखित शिकायत नहीं आई है शिकायत के बाद ही पटाखा कारोबारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
फोटो 14 पीटीएल 08
मामले की जांच करती हुई पुलिस की टीम। तनेजा राजपुरा
विज्ञापन

Trending Videos
उधर, राजपुरा में शनिवार को पटाखे बनाने में हुए विस्फोट के मामले में चार दिन बीत जाने के बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस टीम लगातार इस मामले में दबिश दे रही है। बीते रविवार को पुलिस को एक घर से पोटाश, सल्फर, बजरी व अन्य ज्वलनशील पदार्थ बरामद किए थे, जिनको फॅरेंसिक लैब में जांच के लिए भेज दिया गया है जिसकी रिपोर्ट भी आनी बाकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिटी थाना प्रभारी गुरप्रताप सिंह ने बताया कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। इसके लिए जांच कमेटी का गठन किया गया है। कस्तूरबा पुलिस चौकी प्रभारी गुरनाम सिंह का कहना है कि मृतकों की माता ने मिर्च मंडी निवासी जिन पिता पुत्र पटाखा कारोबारी का नाम लिया है उसके बारे में कोई लिखित शिकायत नहीं आई है शिकायत के बाद ही पटाखा कारोबारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
फोटो 14 पीटीएल 08
मामले की जांच करती हुई पुलिस की टीम। तनेजा राजपुरा