{"_id":"6946171943861c3c93047f54","slug":"punjab-shivers-under-severe-cold-dense-fog-light-rain-alert-issued-from-today-2025-12-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"पंजाब में घना कोहरा: हलवारा में बेकाबू ट्रक झुग्गी में घुसा, परिवार बचा; आज से हल्की बारिश का अलर्ट जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब में घना कोहरा: हलवारा में बेकाबू ट्रक झुग्गी में घुसा, परिवार बचा; आज से हल्की बारिश का अलर्ट जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:30 AM IST
सार
माैसम विभाग ने आज पंजाब में कई जगहों पर घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। होशियारपुर, लुधियाना और अमृतसर में कोहरे से दृश्यता काफी कम हो गई है। न्यूनतम तापमान में भी 1.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
विज्ञापन
लुधियाना में घना कोहरा
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब भीषण ठंड की चपेट में है। शुक्रवार को बेहद घना कोहरा पड़ा, जिससे अमृतसर में दृश्यता शून्य, पटियाला में 10 मीटर और लुधियाना में 50 मीटर दर्ज की गई। इसके बाद रात को भी घना कोहरा पड़ा।
Trending Videos
कोहरे के बढ़ते प्रकोप के बीच मौसम विभाग ने शनिवार से तीन दिनों के लिए पंजाब के कुछ जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, तरनतारन, कपूथला, होशियारपुर जिले शामिल हैं। इससे आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट के साथ ठंड का कहर बढ़ने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंजाब में 4.8 डिग्री के न्यूनतम तापमान के साथ होशियारपुर सबसे ठंडा रहा। वहीं अमृतसर का न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री, लुधियाना का 10.6 डिग्री, पटियाला का 9.6 डिग्री, पठानकोट का 8.7 डिग्री, बठिंडा का 5.2 डिग्री, गुरदासपुर का 6.0 डिग्री, एसबीएस नगर का 5.2 डिग्री और फरीदकोट का 7.8 डिग्री दर्ज किया गया।
पंजाब के अधिकतम तापमान में भी 0.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। इससे अमृतसर व लुधियाना का पारा सामान्य के नीचे दर्ज किया गया। सबसे अधिक 24 डिग्री का पारा बठिंडा का दर्ज किया गया। अमृतसर का अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री (सामान्य से 0.5 डिग्री नीचे), लुधियाना का 19.2 डिग्री (सामान्य से 1.8 डिग्री नीचे), पटियाला का 20.5 डिग्री, फरीदकोट का 21.5 डिग्री, गुरदासपुर का 20.0 डिग्री, होशियारपुर का 18.8 डिग्री व मोहाली का 17.9 डिग्री दर्ज किया गया।
हलवारा में बेकाबू ट्रक सड़क किनारे झुग्गियों में घुसा, बाल बाल बचा परिवार
रायकोट के बरनाला चौक में धुंध में बेकाबू ट्रक सड़क किनारे बनी झुग्गियों में घुस गया। समय रहते परिवार ने भाग कर अपनी जान बचा ली। थाना सिटी रायकोट के प्रभारी गुरसेवक सिंह ने बताया कि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई और ना ही किसी के घायल होने की सूचना है। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 4 बजे बरनाला की तरफ से ट्रक लुधियाना जा रहा था। रायकोट स्थित बरनाला चौक के पास घनी धुंध के कारण बेकाबू होकर ट्रक सड़क किनारे बनी झुग्गियों में घुस गया।
झुग्गी में रह रहे उत्तर प्रदेश के मजदूर परिवार के मुखिया होती लाल ने बताया कि घटना के वक्त वह पत्नी और बेटी के साथ सो रहा था। उनकी झुग्गी में ट्रक घुसने से इतनी जोर की आवाज हुई कि सभी डर के मारे इधर उधर दौड़ने लगे। गनीमत रही कि ट्रक उनसे कुछ दूरी पर रुक गया और सब की जान बच गई। होती लाल के अनुसार उनका घर का सारा जरूरी सामान चकनाचूर हो गया है। झुग्गी भी तबाह हो गई है और अब उनके पास इतने रुपये भी नहीं है कि कड़ाके की इस ठंड के मौसम में दोबारा झुग्गी बना सकें। होती लाल ने रायकोट प्रशासन, समाजसेवी जत्थेबंदियों और दानी लोगों से आर्थिक मदद मांगी है ताकि अपना रैन बसेरा दोबारा बना सके।