{"_id":"696eef161bc9f0d2440993e7","slug":"rain-alert-from-22-jan-in-punjab-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब में फिर बदलेगा मौसम: 22 से 4 दिन बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट, तापमान में आएगी बड़ी गिरावट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब में फिर बदलेगा मौसम: 22 से 4 दिन बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट, तापमान में आएगी बड़ी गिरावट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 20 Jan 2026 08:27 AM IST
विज्ञापन
सार
मौसम विभाग ने 22 जनवरी से चार दिनों तक राज्य में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।
धुंध
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने जा रहा है।
मौसम विभाग ने 22 जनवरी से चार दिनों तक राज्य में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश के असर से प्रदेश के अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है।
सोमवार को भी प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर साफ दिखाई दिया। न्यूनतम तापमान के मामले में अमृतसर 2.9 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश में सबसे ठंडा रहा जो सामान्य से एक डिग्री नीचे दर्ज हुआ। घने कोहरे के कारण अमृतसर में दृश्यता शून्य रही, जबकि बठिंडा में यह केवल 80 मीटर दर्ज की गई। प्रदेश के न्यूनतम तापमान में औसतन 0.7 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई, हालांकि अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और बठिंडा में पारा अब भी सामान्य से नीचे बना हुआ है।
लुधियाना में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री, पटियाला में 6.5, पठानकोट में 4.7, बठिंडा में 5.2, फरीदकोट में 3.4, गुरदासपुर में 6.8, फिरोजपुर में 5.7 और रूपनगर में 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ यह सामान्य से 4.8 डिग्री ऊपर पहुंच गया है। मानसा में सर्वाधिक 24.5 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। अमृतसर में अधिकतम 20.6, लुधियाना में 23.1, पटियाला में 23.0, पठानकोट में 22.4, बठिंडा में 21.2, फरीदकोट में 21.0 और रूपनगर में 23.9 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।
Trending Videos
मौसम विभाग ने 22 जनवरी से चार दिनों तक राज्य में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश के असर से प्रदेश के अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है।
सोमवार को भी प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर साफ दिखाई दिया। न्यूनतम तापमान के मामले में अमृतसर 2.9 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश में सबसे ठंडा रहा जो सामान्य से एक डिग्री नीचे दर्ज हुआ। घने कोहरे के कारण अमृतसर में दृश्यता शून्य रही, जबकि बठिंडा में यह केवल 80 मीटर दर्ज की गई। प्रदेश के न्यूनतम तापमान में औसतन 0.7 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई, हालांकि अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और बठिंडा में पारा अब भी सामान्य से नीचे बना हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लुधियाना में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री, पटियाला में 6.5, पठानकोट में 4.7, बठिंडा में 5.2, फरीदकोट में 3.4, गुरदासपुर में 6.8, फिरोजपुर में 5.7 और रूपनगर में 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ यह सामान्य से 4.8 डिग्री ऊपर पहुंच गया है। मानसा में सर्वाधिक 24.5 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। अमृतसर में अधिकतम 20.6, लुधियाना में 23.1, पटियाला में 23.0, पठानकोट में 22.4, बठिंडा में 21.2, फरीदकोट में 21.0 और रूपनगर में 23.9 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।