{"_id":"6938291b54ea56c8430cd15a","slug":"woman-jumped-into-canal-with-her-15-day-old-baby-in-rajpura-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: 15 दिन की बच्ची के साथ महिला ने नहर में लगाई छलांग, पानी के तेज बहाव में बह गई मासूम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: 15 दिन की बच्ची के साथ महिला ने नहर में लगाई छलांग, पानी के तेज बहाव में बह गई मासूम
संवाद न्यूज एजेंसी, राजपुरा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 09 Dec 2025 07:20 PM IST
सार
पंजाब के राजपुरा में एक महिला ने अपनी 15 दिन की बच्ची के साथ नहर में छलांग लगा दी। गोताखोर ने महिला को तो बचा लिया, लेकिन उसकी मासूम बच्ची पानी के तेज बहाव में बह गई।
विज्ञापन
महिला को पानी से बाहर निकाल उसे बचाया।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पटियाला के राजपुरा में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। राजपुर के गांव खेड़ी गंडियां के पास नरवाना ब्रांच नहर में एक महिला ने अपनी 15 दिन की दुधमुंही बच्ची के साथ छलांग लगा दी। जैसे ही लोगों ने महिला को नहर में छलांग लगाते देखा तो शोर मचाया। घटना के दौरान नहर के पास एक गोताखोर था, जो तुरंत महिला और बच्ची को बचाने के लिए पानी में कूद गया। किसी तरह महिला को बचा लिया गया, लेकिन मासूम बच्ची पानी के तेज बहाव में बह गई।
Trending Videos
ठंडे पानी से लबालब 100 फीट चौड़ी और 33 फीट गहरी इस नहर में छलांग लगाने वाली महिला की ऐसी क्या मजबूरी रही कि उसने मासूम बच्ची के साथ जान देने की कोशिश की।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला की जान बचाने वाले गोताखोर राजीव ने बताया कि वह आठ साल से इस क्षेत्र में काम कर रहा है। सोमवार सुबह जब वह अपने साथियों के साथ नहर पर था, तभी उन्होंने एक महिला को पानी में बहते हुए देखा। राजीव ने तुरंत नहर में छलांग लगाई और महिला को पानी से बाहर निकाला। राजीव ने कहा कि अगर उनके पास ऑक्सीजन सिलेंडर होता तो शायद वह बच्ची को भी पानी में बहने से बचा लेता।
महिला से पूछने पर उसने बताया कि उसका गांव खेड़ी गंडियां के पास है। महिला के इस कठोर कदम को लेकर लोग स्तब्ध हैं। वहीं महिला इस घटना को लेकर कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं। आशंका जताई जा रही है कि महिला ने पारिवारिक परेशानी के चलते ऐसा खौफनाक कदम उठाया होगा। इस संबंधी खेड़ी गंडियां पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटना को लेकर उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है।