{"_id":"6938dd0780f0c146050a5218","slug":"cold-wave-plunges-mercury-in-punjab-adampur-coldest-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब में शीतलहर से गिरा पारा: 2.8 डिग्री के साथ आदमपुर सबसे ठंडा, दो डिग्री तक और नीचे आएगा तापमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब में शीतलहर से गिरा पारा: 2.8 डिग्री के साथ आदमपुर सबसे ठंडा, दो डिग्री तक और नीचे आएगा तापमान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 10 Dec 2025 08:08 AM IST
सार
कोल्ड वेव से पंजाब में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। फिलहाल अगले सात दिन पंजाब में मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन राज्य में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम कोहरा पड़ेगा।
विज्ञापन
पंजाब में ठंड
- फोटो : संवाद/फाइल
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब में कोल्ड वेव के चलने से तापमान में गिरावट आ गई है। 2.8 डिग्री के साथ आदमपुर सबसे ठंडा रहा। वहीं रोपड़ का न्यूनतम पारा 3.6 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने अगले दो दिन भी पंजाब के आठ जिलों के लिए भी कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें जालंधर, फिरोजपुर, मोगा, फरीदकोट, फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा और मानसा जिले शामिल हैं।
विभाग के मुताबिक कोल्ड वेव से पंजाब में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। फिलहाल अगले सात दिन पंजाब में मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन राज्य में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम कोहरा पड़ेगा। विभाग के मुताबिक 13 दिसंबर से पश्चिमी हिमालयन रीजन को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित कर सकता है। लेकिन इसका असर पंजाब के मौसम पर पड़ने की संभावना नहीं है।
Trending Videos
मौसम विभाग ने अगले दो दिन भी पंजाब के आठ जिलों के लिए भी कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें जालंधर, फिरोजपुर, मोगा, फरीदकोट, फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा और मानसा जिले शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विभाग के मुताबिक कोल्ड वेव से पंजाब में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। फिलहाल अगले सात दिन पंजाब में मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन राज्य में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम कोहरा पड़ेगा। विभाग के मुताबिक 13 दिसंबर से पश्चिमी हिमालयन रीजन को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित कर सकता है। लेकिन इसका असर पंजाब के मौसम पर पड़ने की संभावना नहीं है।