सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Punjab Election Results 2022: Opposition parties could not save even the traditional vote bank

Punjab Election Results 2022: विरोधी दल परंपरागत वोट बैंक तक नहीं बचा पाए, वोटरों की चुप्पी आप की तरफ झुकी

सुशील कुमार, सुनाम ऊधम सिंह वाला, संवाद न्यूज एजेंसी, पंजाब Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Thu, 10 Mar 2022 04:56 PM IST
सार

किसान वोट बैंक व युवा उम्मीद से आप की लहर सुनामी में बदल गई। तमाम विरोधी दल परंपरागत वोट बैंक तक नहीं बचा पाए।

विज्ञापन
Punjab Election Results 2022: Opposition parties could not save even the traditional vote bank
पंजाब विधानसभा चुनाव परिणाम 2022: सांसद भगवंत मान के गांव सतौज में एलईडी पर नतीजे देखते लोग। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आम आदमी पार्टी को मिले जबरदस्त बहुमत ने तमाम विरोधी दलों को चारों खाने चित्त कर दिया है। वोटरों की चुप्पी पूरी तरह आप की तरफ झुक गई। यही नहीं सीएम चन्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल भी चुनाव हार गईं। सांसद भगवंत मान को नया सीएम चेहरा बनाने से आप के पक्ष में बनी लहर को कई मुद्दों ने नई धार दे दी। तमाम विरोधी दल परंपरागत वोट बैंक तक नहीं बचा पाए।

Trending Videos


सबसे अहम फैक्टर रहा किसान वोट बैंक और युवाओं में आप से जगी नई उम्मीद। दिल्ली आंदोलन के बाद किसानों में पनपा रोष, आप के लिए वरदान से कम नहीं है। बदलाव लाने और रोजगार मिलने की आस में युवाओं के समर्थन ने आप पर वोटों की बारिश कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


रिवायती पार्टियों के प्रति पंजाबियों का मोह भंग होना भी अहम रहा। इसके अलावा आम मतदाताओं की खामोशी और महिलाओं के झुकाव ने आप की लहर को सुनामी का रूप दे दिया। आप की लहर ने विरोधी दलों का सूपड़ा साफ कर दिया। तमाम दल ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। 

भदौड़ से 37 हजार मतों से हारे चन्नी
आप को संगरूर व बरनाला की सभी दस विस सीटों में से सात सीटों पर 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हैं। धूरी से भगवंत मान को सबसे ज्यादा 64 फीसदी वोट (82592) मिले हैं। भदौड़ से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के मैदान में होने के बावजूद आम आदमी पार्टी 51 फीसदी मत हासिल करने में सफल रही है। चन्नी यहां से 37 हजार मतों से हार गए हैं। इसके अलावा आप को सुनाम से 61 फीसदी, मालेरकोटला व संगरूर से 52 फीसदी मत मिले हैं। रिवायती पार्टियां तो अपना परंपरागत वोट बैंक बचाने में असफल रहीं। सुनाम में तो सभी विरोधी दलों की जमानत तक जब्त हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल लहरागागा सीट से लगातार दूसरी बार हार गईं हैं। भट्ठल इस सीट पर तीसरे स्थान पर रही हैं।

अमरगढ़ सीट पर दीप सिद्धू का रहा असर
अमरगढ़ सीट पर दीप सिद्धू का असर स्पष्ट तौर पर दिखाई दिया। अकाली दल अमृतसर के प्रत्याशी सिमरनजीत सिंह मान (पूर्व सांसद) यहां से तीस फीसदी से ज्यादा वोट हासिल करने में सफल रहे, हालांकि 34 फीसदी मत लेकर आप ने यहां से जीत दर्ज की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed