{"_id":"6733523ca96c20123c0e6354","slug":"sidhu-moosewala-uncle-security-personnel-shot-dead-in-mansa-2024-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: सिद्धू मूसेवाला के ताया के सुरक्षा कर्मी की गोली लगने से मौत, कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: सिद्धू मूसेवाला के ताया के सुरक्षा कर्मी की गोली लगने से मौत, कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, मानसा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 12 Nov 2024 06:34 PM IST
विज्ञापन
सार
सिद्धू मूसेवाला के परिवार की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस के जवान की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस मुलाजिम हरदीप सिंह मूसेवाला के ताया की सुरक्षा में तैनात था।

पुलिस मुलाजिम हरदीप सिंह।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के मानसा में गायक सिद्धू मूसेवाला के परिवार की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस का मुलाजिम हरदीप सिंह मूसेवाला के ताया की सुरक्षा में तैनात था। बताया जा रहा है कि उसकी अपनी पिस्टल से गोली चलने से उसकी मौत हुई है। हालांकि उसने गोली खुद मारी है या किसी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। यह घटना सोमवार की रात की है। पुलिस मुलाजिम हरदीप सिंह वासी फफड़ेभाईके काफी समय से सिद्धू मूसेवाला के ताया चमकौर सिंह का सुरक्षा में तैनात था और वह अपने गांव फफड़ेभाइके आया हुआ था।

Trending Videos
बताया जा रहा है कि सुरक्षा कर्मी हरदीप सिंह मानसा से किसी विवाह समारोह में जब शाम समय घर लौटा तो रात के करीब 9 बजे उसको गोली लगी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएसपी बूटा सिंह ने कहा कि सुरक्षा कर्मी हरदीप सिंह की मौत की जांच की जा रही है। जिक्रयोग है कि सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के साथ तैनात 2 सुरक्षा कर्मचारियों का भी आपसी हाथापाई के बाद झगड़ा हो गया था, जिसमें उनको चोटें लगी थी। अब मूसेवाला के परिवार के सुरक्षा कर्मी की गोली लगने से मौत हो गई है।