{"_id":"5de8dc3b8ebc3e54e406c126","slug":"a-minor-girl-was-allegedly-sexual-assaulted-by-five-persons-in-atru-area-of-baran-rajasthan","type":"story","status":"publish","title_hn":"#KabTakNirbhaya राजस्थान में नाबालिग लड़की से पांच लोगों ने किया दुष्कर्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
#KabTakNirbhaya राजस्थान में नाबालिग लड़की से पांच लोगों ने किया दुष्कर्म
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बारां
Published by: देव कश्यप
Updated Thu, 05 Dec 2019 04:00 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Social media
विज्ञापन
हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना ने जहां पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा और विरोध साफ दिख रहा है, लेकिन ऐसे माहौल में भी महिलाओं के साथ दुष्कर्म और बर्बरता की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला राजस्थान का है जिसे सुनकर आपका खून खौल उठेगा।
Trending Videos
इंसानियत को शर्मसार करती ये घटना राजस्थान के बारां के अटरू इलाके में घटी है। जहां एक नाबालिग लड़की के साथ पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। डिप्टी एसपी जोगिंदर सिंह ने बताया कि, इस मामले में आईपीसी की धारा 376DA, पॉक्सो अधिनियम की धारा 5/6 और एससी/ एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी जल्द ही पकड़ा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Rajasthan: A minor girl was allegedly raped by five persons in Atru area of Baran. Joginder Singh, Deputy SP says, "Case registered under section 376DA of IPC, section 5/6 of the POCSO Act & section 3 of SC/ST (Prevention Of Atrocities ) Act." pic.twitter.com/ZADkJ9fBBo
— ANI (@ANI) December 5, 2019