{"_id":"6636f62c06396e241c0b0c8e","slug":"abu-road-news-four-minors-who-pelted-stones-and-assaulted-and-robbed-a-car-are-in-police-custody-2024-05-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Abu Road News: टेम्पो अड़ाकर कार रोकी, मारपीट और पथराव कर लूटपाट करने वाले चार नाबालिग पुलिस हिरासत में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Abu Road News: टेम्पो अड़ाकर कार रोकी, मारपीट और पथराव कर लूटपाट करने वाले चार नाबालिग पुलिस हिरासत में
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आबूरोड
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sun, 05 May 2024 08:30 AM IST
सार
जिले के रेवदर मार्ग पर मुंगथला के पास कार पर पथराव और मारपीट के मामले में पुलिस ने चार नाबालिगों को निरुद्ध कर उनके पास से दो मोबाइल जब्त किए हैं। मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
आबूरोड सदर पुलिस द्वारा गत 25 अप्रैल को रेवदर मार्ग पर मुंगथला के समीप कार पर पथराव एवं मारपीट करने के मामले में वांछित 007 गैंग के 4 नाबालिगों को पकड़कर उनके पास से 2 मोबाइल जब्त किए गए हैं, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
Trending Videos
जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशन में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आबूरोड शहर थानाधिकारी
बंशीलाल की अगुवाई में पुलिस टीम ने वारदात में शामिल 007 गैंग के चार नाबालिगों को पकड़कर उनके पास से दो मोबाइल भी जब्त किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार गत 25 अप्रैल को पुखराज गहलोत अपने भतीजे संजय कुमार के साथ आबूरोड से मूंगथला जा रहा था, उस दौरान अज्ञात लड़कों ने कार के आगे टेम्पो लगाकर कार को रुकवाया और मारपीट कार व मोबाइल लूटकर भाग गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की और मामले में शामिल चार नाबालिगों को निरुद्ध किया, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की जांच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन