सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Ajmer News ›   ajmer leswa dumper accident two brothers dead protest

Ajmer News: एक ही पल में उजड़ा परिवार! घर लौटते दो भाइयों पर पलटा डंपर, हुई मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर Published by: अजमेर ब्यूरो Updated Fri, 09 Jan 2026 01:33 PM IST
विज्ञापन
सार

पीसांगन क्षेत्र के लेसवा गांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की जान चली गई। रोज़गार से लौट रहे दोनों युवक बाइक से घर जा रहे थे, तभी बजरी से लदा भारी वाहन असंतुलित होकर उनके ऊपर पलट गया।

ajmer leswa dumper accident two brothers dead protest
मौके पर मौजूद लोग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अजमेर जिले के पीसांगन थाना क्षेत्र के लेसवा गांव में गुरुवार रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। पुष्कर रोड पर रात करीब पौने नौ बजे बजरी से भरा एक डंपर चलती बाइक पर पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो सगे भाई इसकी चपेट में आ गए। हादसे में गोविंदगढ़ निवासी 25 वर्षीय अभिषेक सेन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका 22 वर्षीय छोटा भाई आशीष सेन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Trending Videos

प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक सेन और आशीष सेन रोज की तरह पुष्कर में मेहनत-मजदूरी और मिस्त्री का काम करने के बाद बाइक से अपने गांव गोविंदगढ़ लौट रहे थे। जैसे ही वे लेसवा गांव के पास पहुंचे, तभी गोविंदगढ़ की ओर से पुष्कर की तरफ जा रहा बजरी से भरा डंपर अचानक असंतुलित हो गया और सड़क पर चल रही उनकी बाइक पर पलट गया। डंपर के नीचे दबने से अभिषेक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस तथा एम्बुलेंस को सूचना दी। कुछ ही देर में पीसांगन थानाधिकारी सरोज चौधरी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचीं। दोनों भाइयों को एम्बुलेंस से पुष्कर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। वहीं आशीष की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे जवाहरलाल नेहरू अस्पताल, अजमेर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

 

ये भी पढ़ें: जिला कलेक्टर की तत्परता से बदली दिव्यांग की जिंदगी, मिली ट्राईसाइकिल और चालू हुआ राशन


घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए। इस हादसे को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया और बजरी परिवहन करने वाले डंपरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर नियमों की अनदेखी कर बजरी से भरे भारी वाहन तेज रफ्तार में चलते हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

बताया गया है कि मृतक दोनों भाइयों के पिता का नाम कैलाश सेन है। अभिषेक और आशीष परिवार की आजीविका का मुख्य सहारा थे, ऐसे में उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जानकारी के अनुसार हादसे में शामिल बजरी से भरे डंपर का मालिक पुष्कर निवासी जय सांखला पुत्र हेमराज बताया जा रहा है।

फिलहाल पीसांगन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हादसे के कारणों, डंपर की स्थिति, चालक की लापरवाही और बजरी परिवहन से जुड़े दस्तावेजों की गहनता से जांच कर रही है। वहीं ग्रामीणों की मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह के दर्दनाक हादसों की पुनरावृत्ति न हो।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed