Ajmer: RPSC डिप्टी कमांडेंट (गृह रक्षा) परीक्षा 11 जनवरी को, प्रवेश-पत्र जारी
Ajmer: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने डिप्टी कमांडेंट (गृह रक्षा विभाग) भर्ती परीक्षा 2025 के प्रवेश-पत्र जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल से प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
विस्तार
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा डिप्टी कमांडेंट (गृह रक्षा विभाग) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए प्रवेश-पत्र बुधवार, 8 जनवरी को जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट तथा एसएसओ पोर्टल के माध्यम से अपने प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 11 जनवरी 2026 को अजमेर जिला मुख्यालय पर दोपहर 12:00 बजे से 2:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
ऑफलाइन मोड में होगी परीक्षा
आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार परीक्षा ऑफलाइन मोड में ओएमआर उत्तर-पत्रक पर आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट में पांचवां विकल्प भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा, ताकि उत्तर-पत्रक भरने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। परीक्षा के दौरान आयोग द्वारा निर्धारित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश-पत्र
प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर अपना आवेदन-पत्र क्रमांक एवं जन्म तिथि दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा, एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक के माध्यम से भी प्रवेश-पत्र प्राप्त किया जा सकता है। आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा तिथि से पूर्व अपने प्रवेश-पत्र पर अंकित सभी जानकारियों की सावधानीपूर्वक जांच कर लें।
शहर के कुल 17 केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा
परीक्षा अजमेर शहर में कुल 17 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें लगभग 4500 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। निर्धारित समय के बाद आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
ये भी पढ़ें: केकड़ी में दिनदहाड़े व्यापारी को मारी गोली, रुपयों के विवाद में दुकान पर हुई फायरिंग, एक आरोपी गिरफ्तार
बिना पहचान-पत्र नहीं मिलेगी एंट्री
आयोग ने स्पष्ट किया है कि बिना मूल एवं स्पष्ट फोटोयुक्त पहचान-पत्र के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पहचान-पत्र के रूप में आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट मान्य होंगे। साथ ही, अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश-पत्र पर नवीनतम रंगीन फोटो चिपकाना अनिवार्य होगा। आयोग ने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे परीक्षा से संबंधित नवीनतम सूचनाओं के लिए नियमित रूप से आयोग की वेबसाइट देखते रहें और परीक्षा दिवस पर समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर सुचारु रूप से परीक्षा प्रक्रिया में शामिल हों।