{"_id":"668bd49501aff31e34068804","slug":"ajmer-news-crpf-constable-commits-suicide-by-hanging-himself-in-his-quarter-2024-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ajmer News: CRPF कांस्टेबल ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस, नहीं मिला सुसाइड नोट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ajmer News: CRPF कांस्टेबल ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस, नहीं मिला सुसाइड नोट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Mon, 08 Jul 2024 05:29 PM IST
सार
पुलिस के अनुसार अमरजीत करीब पांच साल से यहां पर तैनात था। पुलिस को प्रारंभिक जांच में मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
विज्ञापन
घटना के कार्रवाई करती पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान के अजमेर जिले में तैनात सीआरपीएफ जीसी 2 के कांस्टेबल ने रविवार को अपने क्वार्टर में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची गंज थाना पुलिस ने कांस्टेबल के शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सोमवार को मृतक कांस्टेबल के परिवार वाले और सीआरपीएफ ग्रुप जीसी 2 के अधिकारी मोर्चरी में पहुंचे। गंज थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। फिलहाल गंज थाना पुलिस सुसाइड के कारणों को पता करने में जुटी है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार असम मणिपुर निवासी अमरजीत सिंह कांस्टेबल के पद पर फॉयसागर रोड स्थित सीआरपीएफ ग्रुप 2 में तैनात था। रविवार को कांस्टेबल अमरजीत ने अपने क्वार्टर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। इसकी सूचना मिलते ही स्टाफ में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सीआरपीएफ ग्रुप के अधिकारी और गंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
गंज थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर कांस्टेबल के शव को जेएलएन अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। सोमवार को कांस्टेबल के परिजन मोर्चरी में पहुंच गए। पुलिस के अनुसार अमरजीत करीब पांच साल से यहां पर तैनात था। पुलिस को प्रारंभिक जांच में मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस सुसाइड के कारणों का पता लगाने में जुटी है।