{"_id":"6819c907897f8a9ca700c0e8","slug":"lawrence-gang-member-arrested-in-ajmer-pistol-6-live-cartridges-and-jeep-seized-ajmer-news-c-1-1-noi1334-2913718-2025-05-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ajmer News: एक पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस के साथ लॉरेंस गैंग का गुर्गा हिरासत में, दो साथियों को भी धर दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ajmer News: एक पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस के साथ लॉरेंस गैंग का गुर्गा हिरासत में, दो साथियों को भी धर दबोचा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: अजमेर ब्यूरो
Updated Tue, 06 May 2025 05:46 PM IST
सार
लॉरेंस गैंग के गुर्गे समेत दो आरोपियों को पुलिस ने एक पिस्टल और 6 जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
विज्ञापन
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
विज्ञापन
विस्तार
अजमेर में हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक जीप भी जब्त की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक लॉरेंस गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है। तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
Trending Videos
सीओ उत्तर रूद्रप्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र में कुछ बदमाश हथियार लेकर घूम रहे हैं। इस पर जिला स्पेशल टीम और थाना पुलिस ने मिलकर पुष्कर घाटी पर नाकाबंदी की और इस दौरान एक संदिग्ध जीप को रोका गया। तलाशी लेने पर उसमें से एक पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद हुए। जीप में सवार तीन युवकों से जब पूछताछ की गई तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan: 'हिल स्टेशन या तीर्थ?' माउंट आबू के नाम में बदलाव पर बवाल, जानिए 23 संगठन क्यों कर रहे विरोध
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ब्यावर निवासी भूपेंद्र सिंह रावत खरवा (32), आदर्श नगर निवासी दीपक रावत (29) और पीसांगन निवासी आदेश चौधरी (23) को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि करीब पांच महीने पहले भी मप्र पुलिस ने इन्हें हथियारों के साथ पकड़ा था।
पुलिस के अनुसार आरोपी पुष्कर घूमने के बहाने क्षेत्र में घुसे थे। सूचना मिलने पर टीम ने उन्हें रास्ते में ही दबोच लिया। बरामद हथियारों और जीप को जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है।