{"_id":"682c0f226db3d31f460604d2","slug":"people-caught-a-young-man-roaming-in-khadim-mohalla-wearing-a-burqa-and-handed-him-over-to-the-police-investigation-is-underway-ajmer-news-c-1-1-noi1334-2969276-2025-05-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ajmer News: दरगाह क्षेत्र में बुर्का पहनकर घूम रहा था युवक, लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, जांच जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ajmer News: दरगाह क्षेत्र में बुर्का पहनकर घूम रहा था युवक, लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, जांच जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: अजमेर ब्यूरो
Updated Tue, 20 May 2025 12:01 PM IST
सार
बुर्का पहनकर दरगाह क्षेत्र में घूम रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने संदिग्ध गतिविधियों के चलते पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
विज्ञापन
बुर्का पहनकर घूम रहे युवक को लोगों ने पकड़ा
विज्ञापन
विस्तार
अजमेर दरगाह क्षेत्र में सोमवार को लोगों ने एक बुर्का पहने युवक को संदिग्ध गतिविधियों के चलते पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना दरगाह इलाके के खादिम मोहल्ला की है, जहां कई दिनों से स्थानीय लोग बुर्का पहनकर घूमते संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर बनाए हुए थे।
Trending Videos
स्थानीय लोगों को लंबे समय से संदेह था कि कुछ युवक महिलाओं का भेष बनाकर इलाके में घूम रहे हैं। इसी संदेह के चलते सोमवार को लोगों ने एक बुर्का पहनकर घूम रहे युवक को रोका और जब उसकी असलियत सामने आई, तो उसे पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की पहचान रामगंज इलाके के रहने वाले 19 वर्षीय देव के रूप में हुई है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें बुर्का पहने युवक को भीड़ द्वारा पकड़े जाने और पुलिस को सौंपे जाने का दृश्य स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Jaipur News: सीएम की विभागीय समीक्षा बैठक में एसडीओ सस्पेंड, एसडीएम और तहसीलदार पर भी गिरी गाज
दरगाह थाना प्रभारी दिनेश कुमार जीवनानी ने जानकारी दी कि युवक को सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि देव बुर्का पहनकर इलाके में क्यों घूम रहा था। प्रारंभिक जांच में दो संभावनाएं सामने आ रही हैं या तो यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हो सकता है या युवक किसी चोरी की योजना में शामिल था।
इस पूरे घटनाक्रम ने इलाके में हलचल मचा दी है और लोग सोशल मीडिया पर इस विषय पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा मानते हुए चिंता जता रहे हैं, तो कुछ इसे युवाओं की बिगड़ती मानसिकता का उदाहरण बता रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है और युवक से गहराई से पूछताछ की जाएगी, ताकि उसकी मंशा का पूरी तरह से खुलासा हो सके। फिलहाल पुलिस जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की तैयारी में है।