सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Ajmer News ›   RBSE Board Result 2025: 10th and 12th exam results may be declared this week of May, check like this

RBSE Board Result 2025: मई के इस हफ्ते में घोषित हो सकते हैं 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे, ऐसे करें चेक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर Published by: अजमेर ब्यूरो Updated Fri, 02 May 2025 06:21 PM IST
विज्ञापन
सार

RBSE Board Result 2025: बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा के अनुसार, बोर्ड 12वीं साइंस, कॉमर्स और कला संकाय का परिणाम तैयार करने में जुटा है। परिणाम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर...।

RBSE Board Result 2025: 10th and 12th exam results may be declared this week of May, check like this
मई के इस हफ्ते में घोषित हो सकते हैं 10वीं और 12वीं के नतीजे
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए लाखों विद्यार्थियों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। बोर्ड से जुड़े विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, इन परीक्षाओं के नतीजे मई 2025 के दूसरे हफ्ते तक घोषित किए जा सकते हैं। हालांकि, बोर्ड की ओर से अभी तक रिजल्ट की सटीक तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन

 
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा के अनुसार, बोर्ड 12वीं साइंस, कॉमर्स और कला संकाय का परिणाम तैयार करने में जुटा है। परिणाम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड सबसे पहले 12वीं विज्ञान और कॉमर्स का परिणाम जारी करेगा, उसके बाद कला संकाय का परिणाम जारी करेगा। अंत में बोर्ड 10वीं का परिणाम जारी करेगा। वहीं, बोर्ड सूत्रों की मानें तो कॉपियां जांचने का काम लगभग पूरा हो चुका है और बोर्ड परिणाम बनाने में जुटा है।

यह भी पढ़ें- Jaipur News: हनुमान बेनीवाल हिरासत में, SI भर्ती परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर छह दिन से बैठे थे धरने पर
 
गौरतलब है कि इस वर्ष 10वीं की परीक्षाएं छह मार्च से चार अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं। जबकि 12वीं की परीक्षाएं छह मार्च से सात अप्रैल 2025 तक चली थीं। दोनों ही परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई थीं। अब परीक्षाएं समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है और नतीजों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
 
जानकारी के मुताबिक, विद्यार्थी अपने परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rajresults.nic.in पर जाकर देख सकेंगे। रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट पर सक्रिय लिंक के माध्यम से विद्यार्थी अपने अंक देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी भरनी होगी। जानकारी भरने और सबमिट करने के बाद परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे छात्र डाउनलोड कर भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंट भी कर सकते हैं।
 
RBSE रिजल्ट 2025 ऐसे करें चेक:-

  • सबसे पहले RBSE की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rajresults.nic.in पर जाएं।
  • फिर होमपेज पर RBSE 10वीं रिजल्ट 2025 या RBSE 12वीं रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य मांगी गई जानकारी भरें।
  • सभी डिटेल्स सही भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • रिजल्ट की जांच कर लें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

यह भी पढ़ें- Jaipur: भाजपा MLA की विधायकी खत्म, HC ने तीन साल कैद की सजा को रखा बरकरार; उपखंड अधिकारी पर तान दी थी पिस्तौल

राजस्थान बोर्ड हर साल लाखों विद्यार्थियों के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करता है। विद्यार्थियों और अभिभावकों से अनुरोध है कि वे अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें। साथ ही, रिजल्ट घोषित होते ही वेबसाइट भारी ट्रैफिक के चलते कुछ समय के लिए धीमी हो सकती है, इसलिए धैर्य बनाए रखें।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed