सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Ajmer News ›   SI Recruitment Exam-2025: The exam will be conducted in two shifts, and strict security measures will be

Rajasthan SI Recruitment Exam 2025: प्रदेश में दो पारियों में होगी एसआई भर्ती परीक्षा, जानें क्या है गाइडलाइन?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर Published by: अजमेर ब्यूरो Updated Wed, 28 Jan 2026 04:45 PM IST
विज्ञापन
सार

एसआई भर्ती परीक्षा 2025 इस बार दो पारियों में आयोजित की जाएगी। पेपर लीक और डमी अभ्यर्थियों पर रोक लगाने के लिए आरपीएससी ने डिजिटल लॉक, लाइव फोटो कैप्चर और कड़े तकनीकी सुरक्षा इंतजाम लागू किए हैं। पढ़ें पूरी खबर

SI Recruitment Exam-2025: The exam will be conducted in two shifts, and strict security measures will be
राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा 2025 इस बार नई व्यवस्था और कड़े सुरक्षा प्रबंधों के साथ आयोजित की जाएगी। आयोग की ओर से यह परीक्षा पहले प्रस्तावित तीन पारियों के बजाय अब दो पारियों में कराए जाने की संभावना है। भर्ती परीक्षा के लिए करीब पौने आठ लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिससे यह राज्य की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हो गई है।

Trending Videos

पिछली एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक और डमी अभ्यर्थियों जैसी गंभीर अनियमितताओं के चलते परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। इसी अनुभव से सबक लेते हुए आयोग ने इस बार पूरी परीक्षा प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए कई अहम बदलाव किए हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा 5 अप्रैल को आयोजित की जा सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रश्नपत्रों की सुरक्षा पर विशेष जोर
इस बार प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय से मात्र आधे घंटे पहले ही पहुंचेंगे। प्रश्नपत्रों को डिजिटल लॉक प्रणाली के तहत सुरक्षित रखा जाएगा। पेपर पहुंचने से लेकर वितरण तक की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी और प्रत्येक चरण का रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना न्यूनतम हो सके।

डमी कैंडिडेट्स पर लगेगी लगाम
अभ्यर्थियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) में लाइव फोटो कैप्चर की व्यवस्था लागू की गई है। परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवार की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी, जिसका मिलान ओटीआर में दर्ज फोटो से किया जाएगा, जिससे डमी अभ्यर्थियों पर प्रभावी रोक लग सके।

बायोमेट्रिक और हस्तलेखन सत्यापन
परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों से हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान और एक वाक्य लिखवाकर हस्तलेखन का नमूना लिया जाएगा। यह नमूना उपस्थिति पत्रक में दर्ज होगा और संबंधित निरीक्षक द्वारा सत्यापित किया जाएगा।

एडमिट कार्ड और ओएमआर शीट में बदलाव
एडमिट कार्ड को भी पहले की तुलना में अधिक सुरक्षित बनाया गया है। अब इसमें क्यूआर कोड और वाटरमार्क शामिल किया जाएगा। वाटरमार्क में उम्मीदवार की फोटो होगी, जबकि क्यूआर कोड स्कैन करने पर अभ्यर्थी का पूरा विवरण सामने आ जाएगा, जिससे किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की संभावना समाप्त हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- Rajasthan Assembly: मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई, गैंती-फावड़े लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी MLA; क्या होगा असर?

ओएमआर शीट में भी महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। अब चार के बजाय पांच विकल्प होंगे। यदि कोई अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है, तो उसे पांचवां विकल्प भरना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने पर नेगेटिव मार्किंग या अभ्यर्थी को अपात्र घोषित किए जाने का प्रावधान रहेगा।

इंटरव्यू प्रक्रिया में भी बढ़ेगी पारदर्शिता
इंटरव्यू प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाने के लिए टोकन सिस्टम लागू किया जाएगा। इसके तहत अभ्यर्थी गुमनाम रूप से टोकन चुनेंगे और उसी आधार पर इंटरव्यू बोर्ड का निर्धारण होगा, जिससे किसी भी तरह की पहचान या प्रभाव की गुंजाइश नहीं रहेगी। इन सभी नए नियमों और तकनीकी उपायों के माध्यम से आयोग का उद्देश्य एक निष्पक्ष, पारदर्शी और भरोसेमंद परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करना है, ताकि योग्य अभ्यर्थियों का चयन बिना किसी विवाद के किया जा सके।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed