Rajasthan News: गेमिंग का जुनून बना खतरा, घर से भागा नाबालिग सैकड़ों किलोमीटर दूर अलवर में मिला; सब हैरान
Alwar: गेमिंग यूट्यूबर बनने की चाह में 15 वर्षीय नाबालिग कर्नाटक से अलवर पहुंच गया। परिजनों की शिकायत पर कर्नाटक व अलवर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर बच्चे को सुरक्षित बरामद कर पिता से मिलवाया। पढ़ें पूरी खबर
विस्तार
सोशल मीडिया और यूट्यूब की चमक-दमक में नाम कमाने की चाह एक 15 वर्षीय नाबालिग को सैकड़ों किलोमीटर दूर कर्नाटक से अलवर तक ले आई। गेमिंग यूट्यूबर बनने का सपना संजोए दसवीं कक्षा का छात्र घर से बिना बताए निकल गया और अलवर जिले के बानसूर क्षेत्र में एक यूट्यूबर से मिलने पहुंच गया। गनीमत रही कि समय रहते पुलिस और परिजनों की सतर्कता से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और बच्चा सकुशल अपने पिता से मिल गया।
मामला अलवर शहर के सदर थाना क्षेत्र का है। मंगलवार को कर्नाटक पुलिस और अश्विक के परिजन बच्चे की तलाश में अलवर पहुंचे। जानकारी के अनुसार, बच्चा शनिवार को कर्नाटक से अकेले ही निकल पड़ा और लंबा सफर तय कर अलवर पहुंच गया। अलवर बस स्टैंड पहुंचने के बाद उसने अपने पिता को फोन कर अपनी लोकेशन बताई। यह सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए और कर्नाटक में तुरंत बच्चे की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
मिसिंग रिपोर्ट मिलते ही कर्नाटक पुलिस हरकत में आ गई। तकनीकी जांच और सूचना तंत्र के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि बच्चा अलवर में मौजूद है। इसके बाद कर्नाटक पुलिस की टीम अलवर पहुंची और सदर थाना पुलिस से संपर्क साधा। पूरे अभियान में सदर थाना प्रभारी अजीत बड़सरा और उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए पूरा सहयोग किया।
पढे़ं: नागौर में दर्दनाक सड़क हादसा: शादी में जा रहे डांस इवेंट कर्मियों की कार पलटी, दो लोगों की हुई मौत
कर्नाटक पुलिस अधिकारी प्रकाश ने बताया कि हमें नाबालिग के लापता होने की सूचना मिली थी। जांच में सामने आया कि बच्चा अलवर में है। अलवर सदर थाना पुलिस ने बेहद सकारात्मक और प्रोफेशनल सहयोग किया, जिससे बच्चे को सुरक्षित उसके पिता से मिलवाया जा सका।
सदर थाने में जैसे ही बच्चा अपने पिता से मिला, माहौल भावुक हो गया। पिता ने राहत की सांस ली और पुलिस का आभार जताया। पुलिस ने बच्चे को समझाइश दी कि सोशल मीडिया और यूट्यूब के सपने अपनी जगह हैं, लेकिन घर छोड़कर इस तरह निकल जाना बेहद खतरनाक हो सकता है। वहीं परिजनों ने अन्य माता-पिता और बच्चों से अपील की कि सोशल मीडिया के प्रभाव में आकर कोई भी बच्चा घर छोड़कर बाहर न जाए। बच्चों को सही मार्गदर्शन देना और उनके ऑनलाइन व्यवहार पर नजर रखना आज के समय में बेहद जरूरी है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.