{"_id":"68dd02e80b852e82ec0f05fd","slug":"direct-bus-service-to-khatu-shyamji-from-alwar-now-starts-alwar-news-c-1-1-noi1339-3469003-2025-10-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: अलवर से खाटू श्याम जी के लिए नई बस सेवा शुरू, श्रद्धालुओं के लिए आसान हुआ सफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: अलवर से खाटू श्याम जी के लिए नई बस सेवा शुरू, श्रद्धालुओं के लिए आसान हुआ सफर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर
Published by: अलवर ब्यूरो
Updated Wed, 01 Oct 2025 05:57 PM IST
सार
Alwar News: अलवर से खाटू श्याम जी तक सीधी बस सेवा शुरू हो गई है। रोजाना चलने वाली यह बस भक्तों को सीधे दरबार तक पहुंचाएगी। अब श्रद्धालुओं को अतिरिक्त सफर और असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा, जिससे यात्रा और आसान बन गई है।
विज्ञापन
श्री खाटू श्याम मंदिर, सीकर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अलवर से खाटू श्याम जी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बुधवार से नई बस सेवा शुरू की गई है। यह बस अलवर बस स्टैंड से प्रतिदिन शाम 4:45 बजे रवाना होगी और रात 8:45 बजे खाटू श्याम जी पहुंचेगी। वापसी में बस सुबह 6:00 बजे खाटू श्याम जी से चलेगी और सुबह 10:00 बजे अलवर पहुंचेगी।
Trending Videos
बढ़ती भीड़ को देखते हुए निर्णय
बस प्रबंधक संजय चौधरी ने बताया कि इस नई सेवा से उन श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी, जिन्हें पहले खाटू श्याम जी तक पहुंचने में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। खासकर त्योहारी सीजन और श्याम बाबा के मेलों के दौरान यह सीधी बस सेवा श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित होगी। परिवहन विभाग ने बताया कि इस मार्ग पर श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए ही यह सुविधा शुरू की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: विशालकाय चमगादड़ देख सहमे ग्रामीण, लोमड़ी जैसा चेहरा और 5 फीट चौड़े पंख; कितना है खतरनाक?
पहले करनी पड़ती थी अतिरिक्त यात्रा
इससे पहले श्याम भक्तों को शाहपुरा या जयपुर होकर खाटू श्याम पहुंचना पड़ता था। वहीं, कई बसें उन्हें केवल रींगस तक ही छोड़ती थीं, जिसके बाद उन्हें अन्य साधनों से खाटू श्याम जाना पड़ता था। लेकिन अब अलवर से सीधी बस सेवा शुरू होने से श्रद्धालु बिना किसी अतिरिक्त परेशानी के सीधे खाटू श्याम जी के दरबार तक पहुंच सकेंगे।
श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक यात्रा
नई बस सेवा के साथ भक्तों की यात्रा और भी सुविधाजनक और आरामदायक हो गई है। जो भी श्रद्धालु खाटू श्याम जी के दर्शन करना चाहते हैं, वे इस बस में सफर कर आसानी से अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Alwar: अलवर में मुर्गों का दंगल उजागर, पुलिस की दबिश में हर दांव हुआ फेल, लाखों जब्त और 17 गिरफ्तार