सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Alwar News ›   The draft of the ward reorganization for the 23 gram panchayats of Bansur has been released.

Alwar News: पंचायत चुनाव से पहले बानसूर में वार्डों का पुनर्गठन, बदलेगा चुनावी गणित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Sat, 27 Dec 2025 08:00 AM IST
सार

पंचायत चुनावों से पहले बानसूर उपखंड प्रशासन ने ग्राम पंचायतों के वार्डों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उपखंड अधिकारी अनुराग हरित ने पंचायती राज अधिनियम 1994 के तहत 23 ग्राम पंचायतों में वार्डों के नए प्रारूप का प्रकाशन किया है।

विज्ञापन
The draft of the ward reorganization for the 23 gram panchayats of Bansur has been released.
बानसूर में वार्डों का पुनर्गठन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगामी पंचायत चुनावों को लेकर बानसूर उपखंड में हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में उपखंड प्रशासन ने ग्राम पंचायतों के वार्डों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य सरकार से मिली शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए उपखंड अधिकारी अनुराग हरित ने पंचायती राज अधिनियम 1994 के तहत उपखंड की 23 ग्राम पंचायतों में वार्डों के पुनर्गठन का प्रारूप आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। इस घोषणा के बाद पूरे क्षेत्र में चुनावी माहौल बन गया है, क्योंकि नए वार्ड बनने से कई राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं। उपखंड अधिकारी अनुराग हरित ने बताया कि वार्डों का नया निर्धारण वर्ष 2011 की जनगणना के आंकड़ों को आधार बनाकर किया गया है। प्रशासन ने कोशिश की है कि वार्डों का बंटवारा पूरी तरह न्यायसंगत हो और सभी वार्डों में जनसंख्या का संतुलन बना रहे।
Trending Videos


उन्होंने बताया कि पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता और आम लोगों की सुविधा का खास ध्यान रखा गया है। वार्डों की सीमाएं तय करते समय क्षेत्र के प्रमुख मोहल्लों, आसपास के पहचान वाले स्थलों और मकान मालिकों के नामों को आधार बनाया गया है। इससे मतदाताओं को यह समझने में आसानी होगी कि उनका वार्ड कौन सा है और वे किस मतदान केंद्र में वोट डालेंगे। प्रशासन का मानना है कि इससे भविष्य में किसी तरह की गलतफहमी की स्थिति नहीं बनेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


7 नई पंचायतों सहित 23 पंचायतों में बदलाव
बानसूर पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 44 ग्राम पंचायतें आती हैं, लेकिन इस बार पुनर्गठन की प्रक्रिया में 23 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। इनमें 7 नई ग्राम पंचायतें भी शामिल हैं, जिनमें पहली बार वार्डों का औपचारिक गठन किया जा रहा है। वहीं, बाकी 16 पुरानी पंचायतों में बढ़ती आबादी और भौगोलिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वार्डों की सीमाओं में बदलाव किया गया है।

ये भी पढ़ें- चौमू सांप्रदायिक तनाव: धर्मस्थल पर भड़का विवाद, पथराव के बाद इंटरनेट बंद; मंत्री ने बताया आखिर क्यों हुआ बवाल

आपत्तियों के लिए एक सप्ताह का मौका
प्रशासन ने आम जनता को अपनी बात रखने का पूरा मौका दिया है। नए बनाए गए वार्डों की सूची और उनके नक्शे संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालयों के नोटिस बोर्ड और सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कर दिए गए हैं। यदि किसी व्यक्ति को वार्ड की सीमा, जनसंख्या के बंटवारे या गठन की प्रक्रिया को लेकर कोई आपत्ति है, तो वह एक सप्ताह के भीतर लिखित रूप में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। आपत्तियां जिला कलेक्टर कार्यालय, उपखंड अधिकारी कार्यालय या तहसीलदार कार्यालय में दी जा सकती हैं। तय समय के बाद मिलने वाली आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। सभी आपत्तियों के निस्तारण के बाद ही वार्डों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed