{"_id":"6916f18efb6b1c34eb0d7c23","slug":"two-criminals-who-stole-a-car-using-a-crane-were-caught-alwar-news-c-1-1-noi1339-3627519-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Alwar News: भरे बाजार ऐसा जुगाड़ लगाकर चुराई कार, राहगीर समझते रहे रूटीन काम, पुलिस ने पकड़े शातिर चोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News: भरे बाजार ऐसा जुगाड़ लगाकर चुराई कार, राहगीर समझते रहे रूटीन काम, पुलिस ने पकड़े शातिर चोर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर
Published by: अलवर ब्यूरो
Updated Fri, 14 Nov 2025 04:20 PM IST
सार
दिनदहाड़े कई लोगों की मौजूदगी में शातिर चोर कार चुरा ले गए और किसी को पता भी नहीं चला कि क्या वारदात हुई है। वाहन चोरी के लिए ऐसा क्या किया इन चोरों ने पढ़ें यहां-
विज्ञापन
एएसपी शरणं कांबले
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
अलवर कोतवाली थाना पुलिस ने क्रेन की मदद से कार चोरी करने की अनोखी वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बाकायदा क्रेन बुलाकर कार को उठावाया, ताकि किसी को शक न हो और वाहन आसानी से गायब किया जा सके। मामले की जानकारी एडिशनल एसपी शरणम कांबले ने दी।
Trending Videos
एडिशनल एसपी के अनुसार चोरी में शामिल आरोपी ईशान सैन और गौरव शर्मा को पुलिस ने दबोच लिया है। इनमें से एक आरोपी दिल्ली दरवाजा क्षेत्र का निवासी है, जबकि दूसरा पहाड़गंज का रहने वाला है। दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से क्रेन मंगवाई और दिनदहाड़े कार उठाकर ले गए। आरोपियों की इस चालाकी के कारण मौके पर मौजूद राहगीर भी अंदाजा नहीं लगा पाए की कार चोरी की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: BJP की हार पर कांग्रेस प्रभारी अशोक चांदना का बड़ा खुलासा- राजे को मात देने के लिए हुआ भीतरघात
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया। इसके आधार पर दोनों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब मामले की गहन जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस गैंग में और लोग शामिल हैं या इससे पहले भी इसी तरीके से अन्य वारदातों को अंजाम दिया गया है। पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना जताई गई है।
कोतवाली थाना पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में बड़ी सफलता मिली है।