शहर के विजय मंदिर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। काम से लौट रहे नरेंद्र को तेज रफ्तार लोक परिवहन बस ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
मृतक के चाचा बाबूलाल के अनुसार नरेंद्र अलवर शहर से अपना काम निपटाकर बाइक से अपने गांव खानपुर मेवान स्थित सोडा की ढाणी लौट रहा था। विजय मंदिर थाना क्षेत्र के पास अचानक सामने से आ रही लोक परिवहन बस ने उसे इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि वह सड़क पर गिरते ही बेहोश हो गया और कुछ ही पलों में उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather Today: उत्तरी हवा से राजस्थान में ठंड बरकरार, सीकर में कोल्ड-वेव का येलो अलर्ट जारी
घटना की सूचना मिलते ही विजय मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो चुका था। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसे मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है।
पुलिस ने बस चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं। हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि ग्रामीणों में भी आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि चालक जल्द ही पकड़ में आएगा और मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।