सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Dausa News ›   Postmortem not completed even after 3 days of woman's body found on railway track kidnapping-rape allegations

रेलवे ट्रैक पर मिला था मनीषा का नोचा हुआ शव: परिजन अस्पताल में दे रहे धरना, अपहरण, दुष्कर्म और हत्या का आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sun, 16 Nov 2025 08:15 PM IST
सार

Dausa Crime: दौसा में रेलवे ट्रैक पर मिले मनीषा मीणा के शव का तीन दिन बाद भी पोस्टमॉर्टम नहीं हुआ। परिवार अपहरण, दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाते हुए धरना दे रहा है। पुलिस ने केस दर्ज किया, लेकिन सहमति न बनने से जांच अटकी।
 

विज्ञापन
Postmortem not completed even after 3 days of woman's body found on railway track kidnapping-rape allegations
मृतका मनीषा मीणा तथा अस्पताल में धरना देते परिजन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दौसा जिले में खान भाकरी रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर मिले युवती के शव का मामला तीसरे दिन भी अनसुलझा बना हुआ है। परिवार और पुलिस के बीच पोस्टमॉर्टम को लेकर सहमति नहीं बन सकी है, जबकि परिजन अपहरण, दुष्कर्म और हत्या के आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। जिला अस्पताल में धरना जारी है और लोग पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाने पर अड़े हुए हैं।

Trending Videos

 
क्या है पूरा मामला?
अलवर जिले के टहला थाना इलाके से शुक्रवार दोपहर दो बजे घर से लापता हुई मनीषा मीणा का शव दौसा जिले के खान भाकरी रेलवे ट्रैक पर मिला था। मृतका के ममेरे भाई अनिल मीणा ने बताया कि मनीषा का पति गिर्राज मीणा रेलवे में कर्मचारी है। उस दिन मनीषा घर पर थी और उसकी सास ने उसे घर के पास जानवरों का गोबर डालने भेजा था। काफी देर तक वापस न लौटने पर जब देखा गया तो टूटी हुई परात और बिखरा गोबर मिला। परिवार ने आस-पास, पड़ोस और पूरे गांव में तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। मनीषा की बहन नीलम और एक अन्य रिश्तेदार राजेंद्र उस समय बांदीकुई गए हुए थे। परिवार ने पड़ोसी के माध्यम से बेटे को सूचना दी और थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
शव की पहचान कैसे हुई?
परिजनों को जानकारी राजगढ़ रेलवे पुलिस के एक कांस्टेबल द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई फोटो से मिली। फोटो में रेलवे ट्रैक पर पड़े शव की तस्वीर थी, जिससे पता चला कि मनीषा का शव दौसा जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखा हुआ है। परिवार के सदस्य मनोज मीणा ने बताया कि शव बुरी तरह से नोचा हुआ था, जो अपहरण और हत्या की ओर इशारा करता है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: मामूली कहासुनी के बाद चचेरे भाई ने काट दी गर्दन, युवक की मौके पर मौत; तनाव के बीच पुलिस तैनात
 
परिवार के आरोप और धरना
परिजनों का आरोप है कि मनीषा का घर से अपहरण किया गया, उससे दुष्कर्म किया गया और फिर हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। बड़ी संख्या में रिश्तेदार और परिजन जिला अस्पताल में जमा होकर मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। धरना देने वाले लोग पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाने और उनके नेतृत्व में जांच कराने की मांग पर अड़े हैं। पुलिस और प्रशासन के साथ पोस्टमॉर्टम कराने को लेकर कोई सहमति नहीं बन सकी है।
 
पुलिस कार्रवाई में क्या हुआ?
पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण और हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि शव की शिनाख्त होने के बावजूद पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका है। परिवार की मांगों को देखते हुए जांच जारी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी या आगे की प्रगति नहीं बताई गई है।

यह भी पढ़ें- Alwar News: 22 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत, परिवार ने युवक पर उकसाकर हत्या का आरोप लगाया; पुलिस जांच में जुटी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed