{"_id":"6918a2335ad2528b2e0cfeb5","slug":"kirodi-lal-says-strict-action-is-being-taken-in-interest-of-farmers-spoke-on-by-election-defeat-2025-11-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Alwar: मंत्री किरोड़ीलाल बोले- किसान हित पर सख्त कार्रवाई जारी, प्याज के दामों पर जताई चिंता, उपचुनाव हार...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar: मंत्री किरोड़ीलाल बोले- किसान हित पर सख्त कार्रवाई जारी, प्याज के दामों पर जताई चिंता, उपचुनाव हार...
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sat, 15 Nov 2025 09:24 PM IST
सार
Alwar News: अलवर पहुंचे प्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने किसानों के हित में सख्त कार्रवाई जारी रखने, प्याज के दामों पर चिंता जताने और उपचुनाव में हार के विश्लेषण की बात कही। उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
विज्ञापन
किरोड़ी लाल मीणा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अलवर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा आज अलवर पहुंचे, जहां सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उनके आगमन पर विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्थानीय नेता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। स्वागत के बाद मंत्री ने मीडिया से कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की।
Trending Videos
किसानों के हित में कड़ी कार्रवाई का भरोसा
डॉ. मीणा ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। कृषि क्षेत्र में गड़बड़ियों और कालाबाजारी में शामिल लोगों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि जहां भी शिकायतें मिली हैं, वहां छापामारी की गई है। अनियमितताओं में शामिल पाए जाने वालों पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं और उनके लाइसेंस भी निरस्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ अन्याय किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपचुनाव परिणामों पर बोले- हार का होगा विश्लेषण
अंता उपचुनाव में मिली हार पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. मीणा ने कहा कि एक सीट का हारना जनमत का हिस्सा है और यह भी संकेत है कि कहीं न कहीं कमियां रही होंगी। उन्होंने कहा कि पार्टी इस हार का गहन विश्लेषण करेगी और भविष्य की रणनीति को और मजबूत बनाने पर काम किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बिहार में पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह जीत विकास और नेतृत्व पर जनता के भरोसे का प्रमाण है।
यह भी पढ़ें- Mohan Bhagwat: RSS प्रमुख बोले- राष्ट्रवाद खतरनाक है... महायुद्ध इसी कारण हुए, कमजोर राष्ट्रों पर संकट भी बढ़ा
प्याज के दामों पर चिंता, किसानों को उचित मूल्य दिलाने पर जोर
प्याज की बढ़ती कीमतों पर उन्होंने चिंता व्यक्त की। डॉ. मीणा ने कहा कि किसान दिन-रात मेहनत करता है और उसे उसकी फसल का उचित मूल्य मिलना चाहिए। सरकार प्याज किसानों को सही कीमत दिलाने के प्रयास में लगी हुई है। उन्होंने बताया कि बाजार स्थितियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि किसानों को नुकसान न हो और उपभोक्ताओं को भी राहत मिल सके।
विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा
अलवर दौरे के दौरान मंत्री ने विभिन्न विभागों से चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी भी ली। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: लापता भाई का हमशक्ल ढूंढा, दोस्ती गांठी... फिर कर दी हत्या; 60 लाख का बीमा हड़पने के लिए अपराध
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन