{"_id":"68dd6ab320987e9ca3048c0a","slug":"banswara-news-brother-in-law-s-son-murdered-elderly-woman-to-repay-debt-police-solved-case-within-24-hours-2025-10-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"पोते ने मरने तक चाकू से गोदा: दूधवाला आया पर मिला न कोई जवाब, खिड़की से झांका तो खून से लथपथ दिखी महिला; जानें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पोते ने मरने तक चाकू से गोदा: दूधवाला आया पर मिला न कोई जवाब, खिड़की से झांका तो खून से लथपथ दिखी महिला; जानें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Wed, 01 Oct 2025 11:24 PM IST
सार
Rajasthan Crime: छाजा में बुजुर्ग महिला कलावती की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर आरोपी रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया। कर्ज में डूबे आरोपी ने लूट की नीयत से धारदार हथियार से वार कर महिला की जान ली और जेवरात लेकर फरार हो गया।
विज्ञापन
बुजुर्ग कलावती की उसके पोते सुविक पंड्या ने कर्ज उतारने के लिए की थी हत्या
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बांसवाड़ा जिले के छाजा कस्बे में 58 वर्षीय महिला कलावती पत्नी सुरेंद्र पंड्या की हत्या का पुलिस ने महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया। महिला की हत्या उसके ही जेठ के पौत्र चंकी उर्फ सुविक पंड्या ने लूट के इरादे से की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।
Trending Videos
ऐसे हुआ मामला उजागर
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को घटना का पता तब चला, जब दूध देने आए युवक ने घर से कोई आवाज नहीं सुनी। पड़ोसियों को सूचना देने पर उन्होंने खिड़की से देखा तो कलावती का खून से लथपथ शव रसोई में पड़ा था। पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम ने सबूत जुटाए। मृतका के दोनों बेटे जो पास के गांवों में रहते हैं, सूचना पाकर पहुंचे। गुस्साए परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी तक शव उठाने से इनकार कर दिया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद ही पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंपा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- पुलिस हिरासत में मौत: डूंगरपुर में CI समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित, मंत्री और विधायक को किया अनसुना; धरना जारी
आरोपी ने पहले किया गुमराह
थानाधिकारी कपिल पाटीदार ने बताया कि मृतका के पुत्र अमित पंड्या की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पूछताछ के दौरान सामने आया कि मृतका का रिश्तेदार चंकी उर्फ सुविक पंड्या अक्सर उसके घर आता-जाता था। संदेह के आधार पर उसे बुलाकर पूछताछ की गई। शुरू में उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती बरतने पर उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली।
कर्ज उतारने के लिए बनाई थी योजना
पुलिस के अनुसार, आरोपी चंकी मृतका के जेठ का पौत्र है और उस पर भारी कर्ज था। पैसों की जरूरत के चलते उसने महिला के घर पर अकेलेपन का फायदा उठाने की योजना बनाई। घटना के दिन वह घर में घुसा और रसोई में काम कर रही महिला पर चाकू से तब तक सिर और गले पर कई वार किए, जब तक कि वह मर नहीं गई। इसके बाद गले की चेन, हाथ के कड़े और नकदी लेकर फरार हो गया। आरोपी पहले गुजरात में रहता था और वहीं कर्जदार हुआ था।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: भीलवाड़ा में अपराधियों का महिमामंडन करने वाले सात गायक बैन, भविष्य में गाने पर भी रोक
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन