{"_id":"684d25791436eb3a780a82b4","slug":"dispute-in-banswara-cricket-association-due-to-announcement-of-early-elections-banswara-news-c-1-1-noi1402-3058225-2025-06-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banswara: समय पूर्व चुनाव की घोषणा से बांसवाड़ा क्रिकेट संघ में विवाद, वर्तमान और पूर्व जिला सचिव के बीच ठनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banswara: समय पूर्व चुनाव की घोषणा से बांसवाड़ा क्रिकेट संघ में विवाद, वर्तमान और पूर्व जिला सचिव के बीच ठनी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा
Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो
Updated Sat, 14 Jun 2025 07:31 PM IST
सार
Banswara: जिला क्रिकेट संघ के सचिव मनीष देव जोशी ने कहा कि आगामी सितंबर-अक्तूबर में राजस्थान में नगर निकाय की चुनाव संभावित हैं। उस स्थिति में चुनाव नहीं हो सकते हैं। इस कारण जिला क्रिकेट संघ के चुनाव 18 जून को कराए जाने की घोषणा की गई है।
विज्ञापन
जिला क्रिकेट संघ में विवाद को लेकर अपना पक्ष रखते पदाधिकारी।
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान क्रिकेट संघ की तरह बांसवाड़ा में भी जिला क्रिकेट संघ में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिला क्रिकेट संघ की ओर से समय पहले चुनाव कराने घोषणा के बाद वर्तमान और पूर्व जिला सचिव आमने-सामने है। दोनों ने एक दूसरे पर मनमर्जी करने और नियम की अवहेलना करते हुए संघ के संचालन के आरोप लगाए हैं।
विवाद जिला क्रिकेट संघ की ओर से 18 जून को चुनाव की घोषणा से हुआ, जबकि जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव की ओर से मुख्यमंत्री कार्यालय को शिकायत भेजी गई थी, जिसकी सुनवाई खेल विभाग की ओर से 16 जून को होनी है।
सचिव ने यह दिया तर्क
जिला क्रिकेट संघ के सचिव मनीष देव जोशी ने कहा कि आगामी सितंबर-अक्तूबर में राजस्थान में नगर निकाय की चुनाव संभावित हैं। उस स्थिति में चुनाव नहीं हो सकते हैं। इस कारण जिला क्रिकेट संघ के चुनाव 18 जून को कराए जाने की घोषणा की गई है। मुख्य चुनाव अधिकारी ने अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि खेल विभाग की ओर से 16 जून को जो सुनवाई होनी है, उसमें यदि उनके खिलाफ निर्णय आता है तो वे डीसीए में पैर नहीं रखेंगे। 4 साल के उनके कार्यकाल का पूरा लेखाजोखा सीए ऑडिट के बाद सरकार के पोर्टल पर उपलब्ध है। उन्होंने पूर्व सचिव नृपजीत सिंह सुरपुर पर आरोप लगाया कि 21 साल के कार्यकाल में कोई भी एक बड़ी उपलब्धि बता दें। 7 क्लबों की संबद्धता का शुल्क अब तक जमा नहीं करवाया। डीसीए में परिवारवाद को बढ़ावा दिया।
पढ़ें: हनुमानगढ़-संगरिया मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में तीन की मौत
पूर्व सचिव ने यह दिया जवाब
डीसीए सचिव जोशी के आरोप पर पूर्व सचिव नृपजीत सिंह सुरपुर ने कहा कि जिन लोगों ने क्रिकेट नहीं खेला बैट और बॉल का वजन तक नहीं बता सकते, उन लोगों ने राजनीतिक दलों के नेताओं के समर्थन से जिला क्रिकेट संघ में हवाई एंट्री ले ली। पदों पर बैठ गए। क्रिकेट की एबीसीडी नहीं जानने वाले नियमों की शिक्षा दे रहे हैं। जो पद पर बैठे हैं, वे 2021 से पहले किस क्लब से और कितने समय से जुड़े थे, इसकी जानकारी जानकारी सार्वजनिक करें। इसी कारण डीसीए की कार्यकारिणी अवैधानिक है। इनके कार्यकाल की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी गई है। 16 जून को खेल विभाग की सुनवाई में सब स्पष्ट हो जाएगा।
Trending Videos
विवाद जिला क्रिकेट संघ की ओर से 18 जून को चुनाव की घोषणा से हुआ, जबकि जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव की ओर से मुख्यमंत्री कार्यालय को शिकायत भेजी गई थी, जिसकी सुनवाई खेल विभाग की ओर से 16 जून को होनी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सचिव ने यह दिया तर्क
जिला क्रिकेट संघ के सचिव मनीष देव जोशी ने कहा कि आगामी सितंबर-अक्तूबर में राजस्थान में नगर निकाय की चुनाव संभावित हैं। उस स्थिति में चुनाव नहीं हो सकते हैं। इस कारण जिला क्रिकेट संघ के चुनाव 18 जून को कराए जाने की घोषणा की गई है। मुख्य चुनाव अधिकारी ने अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि खेल विभाग की ओर से 16 जून को जो सुनवाई होनी है, उसमें यदि उनके खिलाफ निर्णय आता है तो वे डीसीए में पैर नहीं रखेंगे। 4 साल के उनके कार्यकाल का पूरा लेखाजोखा सीए ऑडिट के बाद सरकार के पोर्टल पर उपलब्ध है। उन्होंने पूर्व सचिव नृपजीत सिंह सुरपुर पर आरोप लगाया कि 21 साल के कार्यकाल में कोई भी एक बड़ी उपलब्धि बता दें। 7 क्लबों की संबद्धता का शुल्क अब तक जमा नहीं करवाया। डीसीए में परिवारवाद को बढ़ावा दिया।
पढ़ें: हनुमानगढ़-संगरिया मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में तीन की मौत
पूर्व सचिव ने यह दिया जवाब
डीसीए सचिव जोशी के आरोप पर पूर्व सचिव नृपजीत सिंह सुरपुर ने कहा कि जिन लोगों ने क्रिकेट नहीं खेला बैट और बॉल का वजन तक नहीं बता सकते, उन लोगों ने राजनीतिक दलों के नेताओं के समर्थन से जिला क्रिकेट संघ में हवाई एंट्री ले ली। पदों पर बैठ गए। क्रिकेट की एबीसीडी नहीं जानने वाले नियमों की शिक्षा दे रहे हैं। जो पद पर बैठे हैं, वे 2021 से पहले किस क्लब से और कितने समय से जुड़े थे, इसकी जानकारी जानकारी सार्वजनिक करें। इसी कारण डीसीए की कार्यकारिणी अवैधानिक है। इनके कार्यकाल की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी गई है। 16 जून को खेल विभाग की सुनवाई में सब स्पष्ट हो जाएगा।