सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Banswara News ›   Banswara: ₹15 Lakh Worth Liquor Hidden Under Stones in Partitioned Dumper, Busted by Police

Banswara News: डंपर में प्लाई से पार्टीशन कर पत्थरों के नीचे छुपाई थी 15 लाख की शराब, पुलिस ने पर्दाफाश किया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो Updated Tue, 17 Jun 2025 12:22 PM IST
सार

गुजरात में शराब बंदी के चलते तस्करों द्वारा राजस्थान से शराब सप्लाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। जिले की मोटागांव थाना पुलिस ने इसी संदर्भ में एक डंपर से प्लाई लगाकर पत्थरों के नीचे छिपाई गई लाखों रुपये की शराब जब्त की है।

विज्ञापन
Banswara: ₹15 Lakh Worth Liquor Hidden Under Stones in Partitioned Dumper, Busted by Police
डंपर के भीतरी भाग में भरे शराब के कार्टन
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गुजरात में शराब पर प्रतिबंध के बावजूद तस्करों द्वारा चोरी-छिपे शराब भेजने की कोशिशें लगातार जारी हैं। इसी कड़ी में मोटागांव थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डंपर से करीब 15 से 18 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है। तस्करों ने डंपर में चालाकी से प्लाई लगाकर दो हिस्से बनाए और नीचे शराब के कार्टन छिपाकर ऊपर पत्थर भर दिए थे।
Trending Videos


मोटागांव थाना अधिकारी रामसिंह पंवार ने बताया कि थाना क्षेत्र के मोरड़ी गांव में मंदिर के पास एक डंपर संदिग्ध हालत में खड़ा होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने डंपर में मौजूद दो लोगों से पूछताछ की। उनमें से एक ने अपना नाम मनीष पुत्र देवीलाल निवासी महाराष्ट्र और दूसरे ने शंकर पुत्र सोमा निवासी लसाड़िया बताया। दोनों ने डंपर खराब होने का कारण देकर वहीं रुकना बताया। संदेह गहराने पर जब पुलिस ने डंपर की तलाशी ली तो ऊपर छोटे पत्थर भरे हुए थे। इन्हें हटाने पर नीचे एक बड़ी प्लाई की परत दिखाई दी, जिसमें दरवाजा बना हुआ था। दरवाजा खोलने पर उसके अंदर भारी मात्रा में शराब के कार्टन छिपे मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Alwar: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश, 2 लाख की सुपारी देकर कराई वारदात, हिरासत में तीन आरोपी

डंपर से राजस्थान में निर्मित विभिन्न ब्रांड की बीयर और शराब के कुल 292 कार्टन बरामद किए गए, जिनकी बाजार कीमत लगभग 15 से 18 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने डंपर जब्त कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि यह शराब गुजरात के वडोदरा भेजी जा रही थी। डंपर पर बारिश के कारण घास उग आई थी, जिससे शक कम लगे। आरोपी मनीष ने पूछताछ में बताया कि उसे मावली औद्योगिक क्षेत्र, उदयपुर से रतन डांगी नामक व्यक्ति ने पत्थर खाली कराने के लिए डंपर सौंपा था। गुजरात में इस समय पंचायत चुनाव चल रहे हैं, ऐसे में संदेह जताया जा रहा है कि यह शराब चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए इस्तेमाल की जानी थी। पुलिस अब इस मामले के मास्टर माइंड और गुजरात में शराब की डिलीवरी लेने वाले व्यक्ति की तलाश में जुट गई है।
 

डंपर के भीतरी भाग में भरे शराब के कार्टन।

डंपर के भीतरी भाग में भरे शराब के कार्टन।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed