Rajasthan News: माही बांध ने बांसवाड़ा में मिटाया ‘काला पानी’ का दंश, अब परमाणु बिजलीघर से विकास को लगेंगे पंख
Rajasthan News: रेलवे और हवाई सेवा से वंचित बांसवाड़ा में 25 सितंबर को बांसवाड़ा माही परमाणु बिजलीघर परियोजना की स्थापना के लिए प्रधानमंत्री आधारशिला रखेंगे। इसका निर्माण आरंभ होने के साथ ही निकट भविष्य में रेलवे की सुविधा भी मिल जाएगी और जिले को विकास के नए पंख लगेंगे।
विस्तार
राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश की सीमाओं से घिरा आदिवासी बहुल बांसवाड़ा जिला आजादी के बाद लंबे समय तक अशिक्षा, गरीबी और बुनियादी संसाधनों के अभाव में ‘काला पानी’ के नाम से जाना जाता रहा। अधिकारियों के लिए भी यह तबादले की सजा माना जाता था। लेकिन साढ़े चार दशक पहले बने माही बांध ने जिले की किस्मत बदलनी शुरू की। अब 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां परमाणु बिजलीघर की आधारशिला रखेंगे, जिससे बांसवाड़ा को विकास की नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
माही बांध से आत्मनिर्भरता
पूर्व मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी के प्रयासों से बने माही बांध ने जिले को सिंचाई और बिजली दोनों में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा दी। केंद्रीय जल आयोग ने 80 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की मंजूरी दी थी, जिसके बाद हजारों किलोमीटर लंबा नहरी तंत्र विकसित हुआ। आज इसका लाभ पूरा क्षेत्र उठा रहा है। माही पनबिजलीघर मानसून सीजन में लाखों यूनिट बिजली का उत्पादन करता है और कृषि क्षेत्र को मजबूत बना रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में भी सुधार हुआ है और नई पीढ़ी जिले का नाम रोशन कर रही है।
परमाणु बिजलीघर से नई उम्मीदें
प्रधानमंत्री मोदी 25 सितंबर को नापला गांव में लगभग 45 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले परमाणु बिजलीघर का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना में 750 मेगावाट क्षमता के चार रिएक्टर तैयार किए जाएंगे, जिससे 2800 मेगावाट बिजली उत्पादन होगा। परियोजना 623 हैक्टेयर भूमि पर फैली होगी और इससे हजारों लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है।
बिजलीघर के साथ ही जिले को डूंगरपुर-रतलाम और नीमच-नंदुरबार रेलवे लाइन से जोड़ने की राह आसान होगी। वहीं मौजूदा दो-लेन नेशनल हाईवे को फोरलेन बनाने की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: दो गांवों के कुओं से मिले युवकों के शव क्रेन से निकाले, आपस में है संबंध; UP से आए थे जयपुर
पलायन से मिलेगी राहत
स्थायी रोजगार के अभाव में बांसवाड़ा के हजारों लोग अब तक गुजरात और महाराष्ट्र के बड़े शहरों में मजदूरी के लिए पलायन करते रहे हैं। परमाणु बिजलीघर और उसके साथ आने वाले औद्योगिक अवसरों से स्थानीय स्तर पर रोजगार बढ़ेगा और पलायन की समस्या काफी हद तक कम हो सकेगी।
प्रधानमंत्री देंगे बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री मोदी बांसवाड़ा से कुल 1 लाख 22 हजार 670 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसमें माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना सहित 1 लाख 8 हजार 468 करोड़ रुपये की योजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा 30 हजार 339 करोड़ रुपये से अधिक लागत के 48 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान 15 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। साथ ही प्रधानमंत्री ‘पीएम कुसुम योजना’ के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।
यह भी पढ़ें- बच्चे मन के सच्चे: शिक्षा मंत्री के सामने विद्यार्थियों ने खोली MDM की पोल, अध्यापक करते रहे चुप रहने के इशारे
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.