{"_id":"68e0b76533a4ee1c040e57c7","slug":"man-strangles-wife-to-death-over-suspicion-of-character-buries-body-in-shop-banswara-news-c-1-1-noi1402-3479616-2025-10-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: 'मैंने दुकान के तहखाने में गाड़ दिया...',पत्नी की हत्या के बाद छठे दिन थाने पहुंचा पति; कबूला जुर्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: 'मैंने दुकान के तहखाने में गाड़ दिया...',पत्नी की हत्या के बाद छठे दिन थाने पहुंचा पति; कबूला जुर्म
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा
Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो
Updated Sat, 04 Oct 2025 06:29 PM IST
सार
Rajasthan: पूछताछ में उसने बताया कि पत्नी की हत्या करने के बाद उसे आत्मग्लानि हुई। वह इस घटनाक्रम के राज को अधिक समय तक अपने मन में नहीं दबा पाया। वह थाने पर पहुंचा और पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देने के बाद आत्मसमर्पण कर दिया। पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
लोगों की जमा भीड़
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के सुराता गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पति ने चरित्र के संदेह में रस्सी से गला घोट कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद खुद की दुकान में ही 5 दिन तक शव को दफना दिया। आत्मग्लानि होने पर स्वयं थाने पर पहुंचा और घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शुक्रवार शाम को शव को बाहर निकाला। शनिवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई हुई।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार सुराता गांव निवासी आरोपी ने थाने पर पहुंचकर सूचना दी कि पांच दिन पहले 27 और 28 सितंबर की दरम्यानी रात उसने अपनी पत्नी की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को वहीं पड़े रखा। 2 दिन बाद 29 सितंबर को उसने घर से सटी दुकान में गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया। यह सुनकर एकबारगी पुलिस भी सन्न रह गई। आरोपी पति को तत्काल हिरासत में ले लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह बताया कारण
पुलिस के अनुसार आरंभिक पूछताछ में पति ने बताया कि उसकी पत्नी कई बार दो-तीन दिनों तक घर से बाहर रहती थी। उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था। इसी कारण दोनों में आए दिन विवाद भी होता था। 27 सितंबर की रात को उसकी पत्नी डूंगरपुर गई थी। वह भी डूंगरपुर पहुंचा और पत्नी को मोटरसाइकिल पर लेकर अपने गांव सुराता पहुंचा। वहां दोनों के बीच विवाद हुआ, इसी दौरान गुस्से में आकर पति ने रस्सी से पत्नी का गला घोट कर हत्या कर दी। उसके बाद दो दिन तक शव को दुकान में ही पड़े रखा। 29 सितंबर की रात को उसने शव दुकान में गड्ढा खोदकर दफना दिया।
पढ़ें: सवाई माधोपुर में भाजपा की प्रेसवार्ता, पूर्व सांसद ने आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को दी गति
मन नहीं माना, आत्मग्लानि के बाद पुलिस को बताया
पूछताछ में उसने बताया कि पत्नी की हत्या करने के बाद पति को आत्मग्लानि हुई। वह इस घटनाक्रम के राज को अधिक समय तक अपने मन में नहीं दबा पाया। वह थाने पर पहुंचा और पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देने के बाद आत्म समर्पण कर दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
गड्ढा खोदकर निकाला शव
पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई कर पुलिस ने उपखंड अधिकारी सोनू कुमार गुर्जर के निर्देश पर शुक्रवार शाम को सुराता गांव पहुंचकर दुकान में दफनाए गए शव को बाहर निकलवाया। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए डिप्टी राजकुमार राजोरा सहित चार थानों से भी जाब्ता तैनात किया। शनिवार को मृतका के शव का जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया गया।