सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Banswara News ›   Banswara News: Motagaon trader arrested from Ratlam, companion found dead in Mahi river; probe continues

Banswara News: रतलाम से गिरफ्तार हुआ मोटागांव से लापता व्यापारी, माही नदी में मिला था साथी का शव, जांच जारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो Updated Tue, 16 Sep 2025 10:44 AM IST
विज्ञापन
सार

बीती आठ सितंबर से मोटागांव से लापता हुए दो व्यापारियों में से एक का शव माही नदी में मिलने के बाद दूसरे के भी नदी में बहने की आशंका गहरा गई थी लेकिन कल रात पुलिस ने दूसरे व्यापारी को मप्र के रतलाम से गिरफ्तार कर लिया।
 

Banswara News: Motagaon trader arrested from Ratlam, companion found dead in Mahi river; probe continues
रतलाम से गिरफ्तार किया गया हर्षित (दाढ़ी में)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले के मोटागांव से लापता हुए दो व्यापारियों के मामले में पुलिस को सोमवार रात सफलता मिली, जब दूसरे व्यापारी हर्षित सेवक को मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से गिरफ्तार किया गया। पहले व्यापारी सुरेश सोनी का शव 11 सितंबर को माही नदी में मिला था। गौरतलब है कि दोनों व्यापारी 8 सितंबर से लापता थे।

loader
Trending Videos


पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अनुसार हर्षित को रतलाम से गिरफ्तार कर देर रात खमेरा थाने में रखा गया। मोटागांव थाना पुलिस ने वहां पहुंचकर पूछताछ शुरू कर दी है। अभी पुलिस ने किसी जानकारी का खुलासा नहीं किया है, लेकिन पूछताछ से दोनों व्यापारियों के लापता होने, सुरेश का शव मिलने के कारण हादसा या हत्या और किसी तीसरे व्यक्ति की संलिप्तता समेत कई पहलुओं का पता चलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


गौरतलब है कि मोटागांव निवासी हर्षित सेवक और सुरेश सोनी पड़ोसी थे और 8 सितंबर को दोपहर में घर से कार लेकर निकले थे, इसके बाद दोनों लापता हो गए। शाम तक परिजन उनसे संपर्क में थे लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ होने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और परिजन दोनों की तलाश में जुट गए लेकिन मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज की जांच के बावजूद कोई सफलता नहीं मिली।

ये भी पढ़ें: Barmer News: खेत में अधेड़ का शव मिलने से पाटोदी क्षेत्र में सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

लापता होने के चौथे दिन 11 सितंबर को डूंगरपुर के भीलुड़ा गांव के फलातेड़ शिव मंदिर के पास बहती माही नदी में सुरेश का शव मिला। पुलिस ने डीएनए सैंपल लेकर उसकी पहचान सुनिश्चित की। अगले दिन 12 सितंबर को, व्यापारियों की कार बांसवाड़ा-उदयपुर मार्ग पर लसाड़ा गांव के पुल के नीचे मिली, जिसमें दोनों के जूते, चप्पल और अन्य सामान बरामद हुए।

माही नदी में सुरेश का शव और कार मिलने के बाद पुलिस ने अनुमान लगाया था कि हर्षित भी पानी में बह गया हो सकता है। इसके बाद परिजन और पुलिस टीम ने नदी के बहाव क्षेत्र से जुड़े गांवों और कस्बों में उसकी तलाश जारी रखी लेकिन कल रात पुलिस ने रतलाम से हर्षित को गिरफ्तार किया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed