{"_id":"68c2fd4f69b48c011808f619","slug":"two-businessmen-missing-for-four-days-ones-body-found-search-for-the-other-underway-banswara-news-c-1-1-noi1402-3395548-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banswara News: माही नदी में मिला मोटागांव के लापता व्यापारी का शव, दूसरे की तलाश में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banswara News: माही नदी में मिला मोटागांव के लापता व्यापारी का शव, दूसरे की तलाश में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा
Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो
Updated Fri, 12 Sep 2025 10:23 AM IST
सार
मोटागांव से लापता दो व्यापारियों में से एक का शव डूंगरपुर जिले के भीलूड़ा के पास माही नदी में मिला। शव की पहचान सुरेश सोनी के रूप में हुई है। दूसरा व्यापारी अब भी लापता है।
विज्ञापन
बांसवाड़ा के मोटागांव से लापता व्यापारी
विज्ञापन
विस्तार
जिले के मोटागांव से सोमवार से लापता दो व्यापारियों में से एक का शव गुरुवार को डूंगरपुर जिले के भीलूड़ा के पास माही नदी में मिला। शव को सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस दूसरे व्यापारी की तलाश में जुटी हुई है।
Trending Videos
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेश भारद्वाज ने बताया कि मृतक सुरेश सोनी और हर्षित सेवक पड़ोसी थे। सुरेश परचूनी की दुकान और हर्षित ई-मित्र कियोस्क चलाता था। दोनों सोमवार को दोपहर कार से घर से निकले थे और इसके बाद लापता हो गए। शुरुआती शाम तक वे अपने परिजनों से संपर्क में थे लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ होने के बाद परिजनों की चिंता बढ़ गई। दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस और परिजन तलाश में जुटे। मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Balotra News: आधार कार्ड का दुरुपयोग कर निकाले फर्जी सिम, ब्लैक में बेचे; तीन गिरफ्तार
गुरुवार को डूंगरपुर के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के भीलूड़ा गांव के फलातेड़ शिव मंदिर के पास बहने वाली माही नदी में सुरेश का शव मिला। शव दो-तीन दिन पुराना था और पानी में रहने के कारण फूल गया था। पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाकर सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने डीएनए सैंपल की भी मांग की है, ताकि पहचान पूरी तरह सुनिश्चित हो सके। पुलिस अब हर्षित सेवक की तलाश में जुटी हुई है।