{"_id":"684d6792bc81948f6b0340c2","slug":"report-of-dead-bodies-of-three-children-received-doctors-await-dna-report-for-the-couple-banswara-news-c-1-1-noi1402-3058560-2025-06-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Plane Crash: बांसवाड़ा के डॉक्टर दंपति के तीनों बच्चों के शव की रिपोर्ट मिली, माता-पिता के रिपोर्ट का इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Plane Crash: बांसवाड़ा के डॉक्टर दंपति के तीनों बच्चों के शव की रिपोर्ट मिली, माता-पिता के रिपोर्ट का इंतजार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा
Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो
Updated Sat, 14 Jun 2025 10:17 PM IST
सार
तीनों मासूम मिराया, नकुल और प्रद्युत की डीएनए रिपोर्ट शनिवार को मिल गई। बच्चों के नाना अनिल व्यास ने बताया कि पुत्री कौमी और दामाद प्रतीक के डीएनए की जांच रिपोर्ट नहीं मिली है।
विज्ञापन
विमान हादसे में मृत बांसवाड़ा के चिकित्सक दंपति और उनके बच्चे।
विज्ञापन
विस्तार
अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही हादसे का शिकार होने से बांसवाड़ा के चिकित्सक दंपति और उनके तीन बच्चों की मौत हो गई थी। शव की पहचान के लिए उनके परिजनों ने डीएनए जांच के लिए नमूने दिए थे। शनिवार को तीनों बच्चों की डीएनए रिपोर्ट मिल गई है। वहीं चिकित्सा दंपति की डीएनए जांच रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि अभी तक किसी के भी शव को परिजनों को नहीं सौंपा गया है।
विमान हादसे में यात्रियों के शव बुरी तरह से झुलस जाने के कारण उनकी पहचान के लिए गुजरात के चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से डीएनए जांच की जा रही है। इस विमान हादसे में बांसवाड़ा निवासी चिकित्सक दंपती डॉ प्रतीक जोशी, डॉ कौमी जोशी और उनके तीन बच्चों मिराया, नकुल और प्रद्युत की मौत हो गई थी। इसके बाद डीएनए जांच के लिए डॉक्टर प्रतीक के पिता डॉ जेपी जोशी ने और डॉक्टर कौमी के पिता अनिल व्यास ने रक्त का नमूना दिया था।
पढ़ें: आगे नहीं खिसकी आरएएस परीक्षा की तिथि, विरोध में बड़ी संख्या में छात्र विवि कैंपस में धरने पर बैठे
तीनों मासूमों की रिपोर्ट मिली
तीनों मासूम मिराया, नकुल और प्रद्युत की डीएनए रिपोर्ट शनिवार को मिल गई। बच्चों के नाना अनिल व्यास ने बताया कि पुत्री कौमी और दामाद प्रतीक के डीएनए की जांच रिपोर्ट नहीं मिली है। उन्होंने यह भी बताया कि शवों का अंतिम संस्कार अहमदाबाद में करने के बाद ही वह बांसवाड़ा लौटेंगे। वहीं डॉ प्रतीक के मामा डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने बताया कि अब तक किसी के भी शव को सौंपा नहीं गया है। अंतिम संस्कार अहमदाबाद में ही किया जाएगा।
रिश्तेदार भी अहमदाबाद रवाना
तीनों बच्चों की डीएनए जांच रिपोर्ट मिलने, हादसे में मृत चिकित्सा दंपती के शव भी संभवतया रविवार तक मिल जाने और अंतिम संस्कार अहमदाबाद में ही करने की जानकारी पर बांसवाड़ा से उनके कुछ रिश्तेदार अहमदाबाद के लिए रवाना हुए हैं। इधर, डॉक्टर कौमी की बहन कनिका जोक बर्लिन में रहती है वह भी हादसे की जानकारी मिलने के बाद सीधे अहमदाबाद पहुंची है।
Trending Videos
विमान हादसे में यात्रियों के शव बुरी तरह से झुलस जाने के कारण उनकी पहचान के लिए गुजरात के चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से डीएनए जांच की जा रही है। इस विमान हादसे में बांसवाड़ा निवासी चिकित्सक दंपती डॉ प्रतीक जोशी, डॉ कौमी जोशी और उनके तीन बच्चों मिराया, नकुल और प्रद्युत की मौत हो गई थी। इसके बाद डीएनए जांच के लिए डॉक्टर प्रतीक के पिता डॉ जेपी जोशी ने और डॉक्टर कौमी के पिता अनिल व्यास ने रक्त का नमूना दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: आगे नहीं खिसकी आरएएस परीक्षा की तिथि, विरोध में बड़ी संख्या में छात्र विवि कैंपस में धरने पर बैठे
तीनों मासूमों की रिपोर्ट मिली
तीनों मासूम मिराया, नकुल और प्रद्युत की डीएनए रिपोर्ट शनिवार को मिल गई। बच्चों के नाना अनिल व्यास ने बताया कि पुत्री कौमी और दामाद प्रतीक के डीएनए की जांच रिपोर्ट नहीं मिली है। उन्होंने यह भी बताया कि शवों का अंतिम संस्कार अहमदाबाद में करने के बाद ही वह बांसवाड़ा लौटेंगे। वहीं डॉ प्रतीक के मामा डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने बताया कि अब तक किसी के भी शव को सौंपा नहीं गया है। अंतिम संस्कार अहमदाबाद में ही किया जाएगा।
रिश्तेदार भी अहमदाबाद रवाना
तीनों बच्चों की डीएनए जांच रिपोर्ट मिलने, हादसे में मृत चिकित्सा दंपती के शव भी संभवतया रविवार तक मिल जाने और अंतिम संस्कार अहमदाबाद में ही करने की जानकारी पर बांसवाड़ा से उनके कुछ रिश्तेदार अहमदाबाद के लिए रवाना हुए हैं। इधर, डॉक्टर कौमी की बहन कनिका जोक बर्लिन में रहती है वह भी हादसे की जानकारी मिलने के बाद सीधे अहमदाबाद पहुंची है।