सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Banswara News ›   Report of dead bodies of three children received, doctors await DNA report for the couple

Plane Crash: बांसवाड़ा के डॉक्टर दंपति के तीनों बच्चों के शव की रिपोर्ट मिली, माता-पिता के रिपोर्ट का इंतजार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो Updated Sat, 14 Jun 2025 10:17 PM IST
सार

तीनों मासूम मिराया, नकुल और प्रद्युत की डीएनए रिपोर्ट शनिवार को मिल गई। बच्चों के नाना अनिल व्यास ने बताया कि पुत्री कौमी और दामाद प्रतीक के डीएनए की जांच रिपोर्ट नहीं मिली है।

विज्ञापन
Report of dead bodies of three children received, doctors await DNA report for the couple
विमान हादसे में मृत बांसवाड़ा के चिकित्सक दंपति और उनके बच्चे।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही हादसे का शिकार होने से बांसवाड़ा के चिकित्सक दंपति और उनके तीन बच्चों की मौत हो गई थी। शव की पहचान के लिए उनके परिजनों ने डीएनए जांच के लिए नमूने दिए थे। शनिवार को तीनों बच्चों की डीएनए रिपोर्ट मिल गई है। वहीं चिकित्सा दंपति की डीएनए जांच रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि अभी तक किसी के भी शव को परिजनों को नहीं सौंपा गया है।
Trending Videos


विमान हादसे में यात्रियों के शव बुरी तरह से झुलस जाने के कारण उनकी पहचान के लिए गुजरात के चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से डीएनए जांच की जा रही है। इस विमान हादसे में बांसवाड़ा निवासी चिकित्सक दंपती डॉ प्रतीक जोशी, डॉ कौमी जोशी और उनके तीन बच्चों मिराया, नकुल और प्रद्युत की मौत हो गई थी। इसके बाद डीएनए जांच के लिए डॉक्टर प्रतीक के पिता डॉ जेपी जोशी ने और डॉक्टर कौमी के पिता अनिल व्यास ने रक्त का नमूना दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें: आगे नहीं खिसकी आरएएस परीक्षा की तिथि, विरोध में बड़ी संख्या में छात्र विवि कैंपस में धरने पर बैठे

तीनों मासूमों की रिपोर्ट मिली
तीनों मासूम मिराया, नकुल और प्रद्युत की डीएनए रिपोर्ट शनिवार को मिल गई। बच्चों के नाना अनिल व्यास ने बताया कि पुत्री कौमी और दामाद प्रतीक के डीएनए की जांच रिपोर्ट नहीं मिली है। उन्होंने यह भी बताया कि शवों का अंतिम संस्कार अहमदाबाद में करने के बाद ही वह बांसवाड़ा लौटेंगे। वहीं डॉ प्रतीक के मामा डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने बताया कि अब तक किसी के भी शव को सौंपा नहीं गया है। अंतिम संस्कार अहमदाबाद में ही किया जाएगा।

रिश्तेदार भी अहमदाबाद रवाना
तीनों बच्चों की डीएनए जांच रिपोर्ट मिलने, हादसे में मृत चिकित्सा दंपती के शव भी संभवतया रविवार तक मिल जाने और अंतिम संस्कार अहमदाबाद में ही करने की जानकारी पर बांसवाड़ा से उनके कुछ रिश्तेदार अहमदाबाद के लिए रवाना हुए हैं। इधर, डॉक्टर कौमी की बहन कनिका जोक बर्लिन में रहती है वह भी हादसे की जानकारी मिलने के बाद सीधे अहमदाबाद पहुंची है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed