{"_id":"68e0a17cdcc0cad77309cdfd","slug":"tension-prevails-in-dungarpur-town-after-attack-on-two-dalit-youths-banswara-news-c-1-1-noi1402-3479608-2025-10-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banswara News: पातेला बस्ती में दलित युवकों पर हमला, पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banswara News: पातेला बस्ती में दलित युवकों पर हमला, पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा
Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो
Updated Sat, 04 Oct 2025 10:54 AM IST
सार
बांसवाड़ा के पातेला बस्ती में बीती रात दो दलित युवकों पर कुछ युवकों ने हमला किया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसी दौरान समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष पर हमला करने का प्रयास किया।
विज्ञापन
पातेला बस्ती में एकत्र लोग और मौके पर तैनात पुलिस बल।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
समीपवर्ती डूंगरपुर जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पातेला बस्ती में बीती रात दो दलित युवकों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसी दौरान समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष पर हमला करने का प्रयास भी किया। घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले में समुदाय विशेष के दो युवकों को हिरासत में लिया है।
जानें क्या है पूरा मामला
पातेला बस्ती निवासी सुमित नलवाया (20) और अंकित पुत्र छगनलाल वाण अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर चबूतरे पर बैठे थे। इसी दौरान समुदाय विशेष के कुछ युवक वहां पहुंचे और उन पर हमला कर दिया। दोनों युवकों को चोटें आईं। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। घायल युवकों को उपचार के लिए डूंगरपुर अस्पताल ले जाया गया।
घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, एएसपी अशोक कुमार और उपखंड मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से बातचीत कर शांति बनाए रखने के निर्देश दिए। कोतवाली थाना पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया, जबकि अन्य हमलावरों की तलाश जारी है। पुलिस ने पातेला बस्ती और आसपास के इलाके में फ्लैग मार्च किया और लोगों से अकारण घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी दी। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि दो हमलावरों को हिरासत में लिया गया है और अन्य को भी जल्द ही डिटेन किया जाएगा।
Trending Videos
जानें क्या है पूरा मामला
पातेला बस्ती निवासी सुमित नलवाया (20) और अंकित पुत्र छगनलाल वाण अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर चबूतरे पर बैठे थे। इसी दौरान समुदाय विशेष के कुछ युवक वहां पहुंचे और उन पर हमला कर दिया। दोनों युवकों को चोटें आईं। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। घायल युवकों को उपचार के लिए डूंगरपुर अस्पताल ले जाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें; Tonk: विजयादशमी पर टोंक पहुंचे CM भजनलाल शर्मा, हुआ जोरदार स्वागत, जानें क्या हुई बातचीत?
दो दलित युवकों पर हमले की खबर कुछ ही देर में शहर भर में फैल गई। हिंदू संगठनों के लोग बड़ी संख्या में पातेला में एकत्र हो गए। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष प्रकाश भट्ट और विधायक प्रत्याशी रहे बंशीलाल कटारा भी मौके पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान समुदाय विशेष के लोग भी जमा हो गए। कुछ युवकों ने भाजपा और विहिप पदाधिकारियों पर हमला करने का प्रयास किया, जिससे माहौल और बिगड़ गया। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस लाइन से सशस्त्र बल बुलाकर तैनात किया गया।
घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, एएसपी अशोक कुमार और उपखंड मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से बातचीत कर शांति बनाए रखने के निर्देश दिए। कोतवाली थाना पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया, जबकि अन्य हमलावरों की तलाश जारी है। पुलिस ने पातेला बस्ती और आसपास के इलाके में फ्लैग मार्च किया और लोगों से अकारण घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी दी। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि दो हमलावरों को हिरासत में लिया गया है और अन्य को भी जल्द ही डिटेन किया जाएगा।