{"_id":"6851a5cff38207c93b086d80","slug":"the-last-rites-of-the-doctor-couple-and-their-three-children-took-place-on-the-fifth-day-banswara-news-c-1-1-noi1402-3072524-2025-06-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banswara News: हादसे के पांचवें दिन हुआ चिकित्सक दंपती और मासूमों का अंतिम संस्कार, डीएनए जांच के बाद शव सौंपे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banswara News: हादसे के पांचवें दिन हुआ चिकित्सक दंपती और मासूमों का अंतिम संस्कार, डीएनए जांच के बाद शव सौंपे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा
Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो
Updated Wed, 18 Jun 2025 09:40 AM IST
सार
अहमदाबाद विमान हादसे में बांसवाड़ा निवासी चिकित्सक दंपती डॉ. प्रतीक जोशी, उनकी पत्नी और तीन बच्चों की मौत के पांच दिन बाद डीएनए जांच से पहचान होने के बाद मंगलवार शाम परिजनों को शव सौंपे गए। इसके बाद अहमदाबाद के मोक्षधाम में सभी का अंतिम संस्कार किया गया।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
अहमदाबाद में हुए इंडियन एयरलाइंस विमान हादसे में मृत बांसवाड़ा के चिकित्सक दंपती और उनके तीन मासूम बच्चों का अंतिम संस्कार मंगलवार शाम को किया गया। डीएनए जांच और अन्य औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद परिजनों को शव सौंपे गए, जिसके उपरांत अहमदाबाद में ही सभी का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Trending Videos
गौरतलब है कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से बांसवाड़ा निवासी डॉ. जेपी जोशी और डॉ. अनिता जोशी के पुत्र डॉ. प्रतीक जोशी, उनकी पत्नी डॉ. कौमी, पुत्री मिराया और पुत्र नकुल व प्रद्युत की दुखद मृत्यु हो गई थी। विमान में आग लगने से अधिकांश शव बुरी तरह झुलस गए थे, जिस कारण मृतकों की शिनाख्त डीएनए जांच से की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan: एक साथ उठीं चार अर्थियां, पाली के ढाबर गांव में हुआ अंतिम संस्कार, मृतकों में तीन सगे भाई; गमगीन
डॉ. जेपी जोशी और डॉ. कौमी के पिता अनिल व्यास ने डीएनए जांच के लिए रक्त के नमूने दिए थे। नमूना मैच होने और सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद मंगलवार को मृतकों के शव परिजनों को सौंपे गए।
पांचों मृतकों की अंत्येष्टि अहमदाबाद के वीएस हॉस्पिटल के पीछे स्थित मोक्षधाम पर की गई। इस दौरान परिजनों और रिश्तेदारों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी और एयर इंडिया के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। बांसवाड़ा से भी कई रिश्तेदार अंतिम संस्कार में शामिल होने अहमदाबाद पहुंचे। बुधवार को अस्थि संग्रह के बाद परिजन बांसवाड़ा के लिए रवाना होंगे।