{"_id":"6884f0b0ca0a76caa50f1ff0","slug":"two-companions-of-the-bride-who-absconded-with-rs-4-lakh-in-lieu-of-getting-her-married-arrested-banswara-news-c-1-1-noi1402-3213073-2025-07-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banswara News: डूंगरपुर में लुटेरी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़, महाराष्ट्र से दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banswara News: डूंगरपुर में लुटेरी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़, महाराष्ट्र से दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा
Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो
Updated Sat, 26 Jul 2025 10:51 PM IST
सार
डूंगरपुर जिले में शादी के नाम पर 4 लाख की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया। मामले में पहले ही एक आरोपी पकड़ा जा चुका है, जबकि मुख्य आरोपी महिला अभी फरार है। जिले में इस तरह की ठगी के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। पुलिस की जांच और कार्रवाई लगातार जारी है।
विज्ञापन
डूंगरपुर पुलिस ने पकड़े दो आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
धम्बोला थाना पुलिस ने शादी के नाम पर 4 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि मुख्य आरोपी लुटेरी दुल्हन अभी फरार है। थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि 10 सितंबर 2024 को सीमलवाड़ा निवासी संजय प्रजापत, उसके साढ़ू आनंद जाधव, काजल राठौड़ और आकाश सुरसे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। आरोप था कि इन लोगों ने ज्योत्सना सोनी के भतीजे दीक्षित सोनी की शादी मनीषा उर्फ गौरी से करवाई और इसके एवज में 4 लाख रुपये लिए। कुछ दिन बाद गौरी, दीक्षित को फिल्म दिखाने के बहाने गुजरात के गांधीनगर ले गई और वहीं से फरार हो गई।
मामले की जांच में पहले आरोपी संजय प्रजापत को गिरफ्तार किया गया था। अब महाराष्ट्र से आरोपी आनंद जाधव और आकाश सुरसे को भी पकड़ा गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और मुख्य आरोपी लुटेरी दुल्हन की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें: झालावाड़ हादसे पर प्रशासन ने दी खुद को क्लीन चिट, जिम्मेदारी ग्राम पंचायत पर डाली
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
शादी के नाम पर धोखाधड़ी के मामले डूंगरपुर जिले में पहले भी सामने आ चुके हैं। हाल ही में सागवाड़ा पुलिस ने अहमदाबाद से दो दलालों को गिरफ्तार किया था। पीड़ित वासुदेव पाटीदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी शादी के लिए 4 लाख रुपये लिए गए और विवाह के कुछ दिनों बाद ही दुल्हन जेवरात लेकर फरार हो गई।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस इन धोखाधड़ी के मामलों में लगातार कार्रवाई कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, ऐसे गिरोह शादी को हथियार बनाकर भोलेभाले लोगों को निशाना बना रहे हैं। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सतर्क रहें और शादी जैसे मामलों में पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही कोई निर्णय लें।
Trending Videos
मामले की जांच में पहले आरोपी संजय प्रजापत को गिरफ्तार किया गया था। अब महाराष्ट्र से आरोपी आनंद जाधव और आकाश सुरसे को भी पकड़ा गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और मुख्य आरोपी लुटेरी दुल्हन की तलाश जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: झालावाड़ हादसे पर प्रशासन ने दी खुद को क्लीन चिट, जिम्मेदारी ग्राम पंचायत पर डाली
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
शादी के नाम पर धोखाधड़ी के मामले डूंगरपुर जिले में पहले भी सामने आ चुके हैं। हाल ही में सागवाड़ा पुलिस ने अहमदाबाद से दो दलालों को गिरफ्तार किया था। पीड़ित वासुदेव पाटीदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी शादी के लिए 4 लाख रुपये लिए गए और विवाह के कुछ दिनों बाद ही दुल्हन जेवरात लेकर फरार हो गई।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस इन धोखाधड़ी के मामलों में लगातार कार्रवाई कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, ऐसे गिरोह शादी को हथियार बनाकर भोलेभाले लोगों को निशाना बना रहे हैं। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सतर्क रहें और शादी जैसे मामलों में पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही कोई निर्णय लें।