{"_id":"68bfb97822d677a2ad0b86ea","slug":"barmer-news-collector-tina-dabi-appeals-to-public-to-avoid-waterlogged-areas-stay-alert-and-remain-safe-2025-09-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barmer News: कलेक्टर टीना डाबी की आमजन से अपील- पानी भरे स्थानों पर जाने से बचें, सतर्कता बरतें, सुरक्षित रहें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barmer News: कलेक्टर टीना डाबी की आमजन से अपील- पानी भरे स्थानों पर जाने से बचें, सतर्कता बरतें, सुरक्षित रहें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बाड़मेर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 09 Sep 2025 10:52 AM IST
विज्ञापन
सार
जिला कलेक्टर टीना डाबी ने लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी के चलते स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया।

बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले में लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने मंगलवार को समस्त स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया। साथ ही उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की अपील की।

Trending Videos
पिछले तीन-चार दिनों से जिले में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि एहतियात के तौर पर 9 सितंबर को जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा, जबकि संबंधित स्टाफ को विद्यालय में उपस्थित होना होगा। उल्लेखनीय है कि सोमवार को भी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर यही निर्णय लिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Sawai Madhopur News: बारिश से बदहाल रास्तों ने रोकी अंतिम यात्रा, ट्रैक्टर से मोक्षधाम पहुंचाना पड़ा शव
जिला कलेक्टर ने बताया कि बारिश के चलते नदी-नालों में पानी की आवक बढ़ गई है। आमजन से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है और आपदा प्रबंधन के लिए समुचित इंतजाम किए गए हैं।
एहतियात के तौर पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पटवारियों, ग्राम विकास अधिकारियों और सरपंचों के सहयोग से स्थिति पर नजर रखी जा रही है। अभिभावकों से अनुरोध किया गया है कि वे बच्चों को तालाब और पानी से भरे स्थानों पर जाने से रोकें और सतर्कता के साथ सुरक्षित रहें।