{"_id":"681da10411b0d4f5cd05e654","slug":"barmer-pakistani-refugees-celebrated-the-success-of-operation-sindoor-by-distributing-jaggery-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barmer: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पाक विस्थापितों ने गुड़ बांटकर मनाई खुशियां, कहा- हर मोर्चे पर साथ खड़े हैं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barmer: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पाक विस्थापितों ने गुड़ बांटकर मनाई खुशियां, कहा- हर मोर्चे पर साथ खड़े हैं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बाड़मेर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Fri, 09 May 2025 12:00 PM IST
विज्ञापन
सार
पहलगाम हमले के जवाब में भारत के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बाड़मेर के पाक विस्थापितों ने गुड़ बांटकर खुशियां मनाईं। उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका बदला जरूर लेंगे।

राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा की गई निर्णायक कार्रवाई के बाद राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर में जबरदस्त उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला। गुरुवार को बाड़मेर में पाक विस्थापितों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गुड़ बांटकर जश्न मनाया। इस अवसर पर विस्थापितों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना की खुलकर सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया।
विज्ञापन
Trending Videos
ये भी पढ़ें: Jaisalmer News: जब दुश्मन कायरता दिखाता है, तब भारत की सेना अपना शौर्य दिखाती है- पूर्व मंत्री कैलाश चौधरी
विज्ञापन
विज्ञापन
पाक विस्थापित संघ के जिला अध्यक्ष नरपत सिंह धारा की अगुवाई में विस्थापितों ने एक-दूसरे को गुड़ खिलाकर खुशियां साझा कीं। नरपत सिंह धारा ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या और महिलाओं के सिंदूर को मिटाने जैसी कायराना हरकत के बाद पूरे देश में आक्रोश था। उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका बदला जरूर लेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जिस तरह से आतंकी ठिकानों को नष्ट करते हुए उन्हें मिट्टी में मिला दिया, यह प्रधानमंत्री मोदी का मुंहतोड़ जवाब है।
धारा ने बताया कि भारतीय सेना ने जिस प्रकार पाक में आतंकी ठिकानों को बर्बाद किया, इस खुशी में हम लोगों ने गुड़ बांटकर ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर खुशियां मनाईं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि युगों बाद ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, हर घटना का उन्होंने तुरंत बदला लिया है। धारा ने कहा कि बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों तक देश के साथ खड़े हैं। प्रधानमंत्री आह्वान करते हैं तो हम सब सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े रहने को तैयार है।