{"_id":"685408ffa5be59354c0d5f50","slug":"bharatpur-asi-prithviraj-caught-red-handed-taking-5-000-bribe-2025-06-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bharatpur News: एएसआई 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, गाड़ी को छुड़ाने के लिए मांगी थी घूस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bharatpur News: एएसआई 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, गाड़ी को छुड़ाने के लिए मांगी थी घूस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भरतपुर
Published by: उदित दीक्षित
Updated Thu, 19 Jun 2025 06:26 PM IST
विज्ञापन
सार
भरतपुर के गहनोली मोड़ थाने में पदस्थ ASI पृथ्वीराज को एसीबी ने 5,000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले भी 2,000 रुपये ले चुका था। यह घूस कोर्ट से एक गाड़ी को छुड़ाने में मदद करने के लिए मांगी गई थी।

एसीबी की गिरफ्त में आरोपी एएसआई पृथ्वीराज ।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भरतपुर जिले के गहनोली मोड़ थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक (ASI) पृथ्वीराज को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रूपवास कस्बे में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ACB मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के अनुसार यह कार्रवाई ACB चौकी भरतपुर इकाई द्वारा की गई।

Trending Videos
ये भी पढ़ें: राजस्थान में तंबाकू पर लगाम! अब बिना लाइसेंस नहीं बिकेगा गुटखा-सिगरेट
विज्ञापन
विज्ञापन
ACB के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ACB को एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि एक परिवादी की एक्सीडेंटल गाड़ी को न्यायालय से छुड़वाने और मुकदमे में मदद करने की एवज में आरोपी ASI पृथ्वीराज 5,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत के सत्यापन के बाद ACB रेंज भरतपुर के उपमहानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरविजन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई। इस दौरान आरोपी ASI पृथ्वीराज को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में मानसून की जोरदार दस्तक, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी पहले ही परिवादी से 2,000 रुपये ले चुका था, 5,000 रुपये की और मांग की थी। बुधवार को जैसे ही परिवादी ने 5,000 एसआई को दिए, टीम ने उसे को गिरफ्तार कर लिया। ACB की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।