सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Rajasthan Assembly: Demand to get NH to Bharatpur, MLA Subhash Garg proposed to build Green Expressway

Rajasthan Assembly: भरतपुर को NH दिलाने की मांग, MLA सुभाष गर्ग ने रखा ग्रीन एक्सप्रेस-वे बनाने का प्रस्ताव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर/भरतपुर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Mon, 08 Sep 2025 09:36 PM IST
विज्ञापन
सार

Rajasthan Assembly: विधायक सुभाष गर्ग ने कहा कि भरतपुर को अंतरराष्ट्रीय परिवहन के लिहाज से विकसित करने के लिए यह फोरलेन/ग्रीन एक्सप्रेस वे एक बड़ी सौगात साबित होगा। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार से स्वीकृत कराने की दिशा में पहल की जाए।
 

Rajasthan Assembly: Demand to get NH to Bharatpur, MLA Subhash Garg proposed to build Green Expressway
विधायक सुभाष गर्ग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान विधानसभा में सोमवार को पूर्व मंत्री और भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने भरतपुर से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को और सशक्त बनाने की जोरदार मांग उठाई। उन्होंने नियम 293 के तहत विशेष उल्लेख प्रस्ताव रखते हुए कहा कि एनएच-21 और एनएच-123 के ऊंचा नगला क्रॉसिंग से यमुना एक्सप्रेस वे तक फोरलेन/ग्रीन एक्सप्रेस वे मार्ग का निर्माण बेहद जरूरी है।

loader
Trending Videos

 
पर्यटन और परिवहन के लिहाज से भरतपुर का महत्व
डॉ. गर्ग ने सदन के पटल पर बोलते हुए कहा कि भरतपुर लोहागढ़ एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र है। यहां स्थित विश्व प्रसिद्ध केवला देव राष्ट्रीय उद्यान (घना पक्षी विहार) रोजाना हजारों देशी-विदेशी सैलानियों को आकर्षित करता है। भरतपुर को राजस्थान का पूर्वी द्वार कहा जाता है और यह परिवहन के लिहाज से भी अहम है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
उन्होंने कहा कि भरतपुर की दिल्ली, नोएडा, जेवर एयरपोर्ट, मथुरा, वृंदावन और गोवर्धन जैसे धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों से मजबूत कनेक्टिविटी बेहद आवश्यक है। इसके लिए ऊंचा नगला भरतपुर से होकर निकलने वाला नया फोरलेन मार्ग यमुना एक्सप्रेस वे को जोड़ेगा और एनएच-44 तथा एनएच-23 से भी संपर्क स्थापित करेगा।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: खेत सिंह की हत्या को लेकर जोधपुर में पर्यावरण प्रेमियों का प्रदर्शन, 'शहीद' दर्जा देने की मांग
 
केंद्र सरकार से स्वीकृति की मांग
डॉ. गर्ग ने कहा कि भरतपुर को अंतरराष्ट्रीय परिवहन के लिहाज से विकसित करने के लिए यह फोरलेन/ग्रीन एक्सप्रेस वे एक बड़ी सौगात साबित होगा। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार से स्वीकृत कराने की दिशा में पहल की जाए।
 
पर्यटन, व्यापार और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
डॉ. गर्ग ने बताया कि यदि यह मार्ग बनता है तो भरतपुर के साथ ही मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन और आगरा जैसे धार्मिक व ऐतिहासिक स्थल भी लाभान्वित होंगे। इससे पर्यटन को नई ऊंचाई मिलेगी, व्यापार और उद्योग का दायरा बढ़ेगा और किसानों की कृषि उपज के लिए भी बेहतर बाजार उपलब्ध होगा। साथ ही, रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और पूर्वी राजस्थान का विकास नई गति से आगे बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें- Jaipur News: चुनावी हार पर भाजपा अध्यक्ष राठौड़ का तंज, कहा- मुंगेरी लाल के हसीन सपनों में खोए कांग्रेसी नेता

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed