{"_id":"68b089bce163d3591300c756","slug":"unveiling-of-martyr-gujar-mal-s-statue-minister-jawahar-singh-bedham-urges-youth-to-serve-the-nation-2025-08-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bharatpur News: शहीद गूजरमल की प्रतिमा का अनावरण, गृह राज्यमंत्री बोले- युवा देशसेवा के लिए आगे आएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bharatpur News: शहीद गूजरमल की प्रतिमा का अनावरण, गृह राज्यमंत्री बोले- युवा देशसेवा के लिए आगे आएं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भरतपुर
Published by: उदित दीक्षित
Updated Thu, 28 Aug 2025 10:29 PM IST
विज्ञापन
सार
भरतपुर के श्यामपुरा में शहीद गूजरमल की प्रतिमा का अनावरण करते हुए गृह राज्यमंत्री जवाहरसिंह बेढम ने युवाओं से शहीदों से प्रेरणा लेकर देशसेवा के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान से ही देश सुरक्षित है।

श्यामपुरा में शहीद गूजरमल की प्रतिमा का अनावरण (
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान के गृह राज्यमंत्री जवाहरसिंह बेढम ने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को आदर्श मानकर युवा देशसेवा के लिए आगे आएं। देश के लिए शहादत देने वाले शहीद हमेशा पूजे जाएंगे, उनके बलिदान के कारण ही देश सुरक्षित है।

Trending Videos
गृह राज्यमंत्री गुरुवार को भरतपुर जिले के बयाना के ग्राम श्यामपुरा में शहीद गूजरमल की प्रतिमा अनावरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज भारत वैश्विक स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा हुआ है। हमारे वीर सैनिकों ने भारत की सीमाओं पर अडिग रहकर दुश्मन देशों और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि जवान गूजरमल ने देश की सेवा में प्राण न्यौछावर कर सर्वोच्च बलिदान दिया है। इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे युवाओं के लिए हमेशा मार्गदर्शन का कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के समय हमारी सेना के जवानों ने पूरे विश्व को अपनी वीरता और कौशल से बता दिया कि भारत अब 21वीं सदी का सशक्त और मजबूत इरादों वाला देश है।
ये भी पढ़ें: किरोड़ी-हनुमान भिड़े, जुबानी जंग से लेकर गाली-गलौज तक हुई, धमकी और आरोप का ऑडियो वायरल
मंत्री बेढम ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार युवाओं, महिलाओं, किसानों, मजदूरों, उद्यमियों सहित सभी वर्गों के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं पर बलिदान देने वाले शहीद किसी एक वर्ग या क्षेत्र के नहीं होते। आने वाली पीढ़ियां उनके योगदान को हमेशा याद रखेंगी। सैनिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से सरकार पूर्व सैनिकों, शहीद परिवारों, वीरांगनाओं और आश्रितों के लिए भी कल्याणकारी योजनाएं चलाकर उनके साथ खड़ी हुई है।
ये भी पढ़ें: 'हेडमास्टर अश्लील इशारे करता है', छात्रा ने मां-चाची को बताई आपबीती; स्कूल में जूतों से पिटा आरोपी
प्रतिमा अनावरण समारोह में शहीद वीरांगना एवं परिजनों का माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। अतिथियों द्वारा शहीद गूजरमल की प्रतिमा का अनावरण कर पुष्पचक्र अर्पित किए गए। समारोह को उत्तर प्रदेश के सरधना विधायक अतुल प्रधान सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शिवानी दायमा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।