सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bharatpur News ›   Bharatpur Crime: One sided love, young man entered house and shot woman when she said no; found dead himself

एकतरफा प्यार का खौफनाक अंजाम: न कहने पर युवक ने महिला को मार दी गोली; खुद भी मरा मिला, पुलिस विकट उलझी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भरतपुर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Wed, 10 Sep 2025 05:59 PM IST
विज्ञापन
सार

Rajasthan Crime: एकतरफा प्यार में पागल शख्स महिला को अकेला पाकर छत के रास्ते घर में घुस गया। फिर उसने महिला के करीब आने की कोशिश की, लेकिन महिला ने विरोध किया। गुस्से में उसने महिला पर गोली चला दी और खुद मरा हुआ मिला। पुलिस वारदात को लेकर सन्न हो गई। 

Bharatpur Crime: One sided love, young man entered house and shot woman when she said no; found dead himself
मामले की जांच में जुटी पुलिस - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भरतपुर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां एकतरफा प्यार में पागल युवक ने महिला पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से महिला गंभीर घायल हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घायल महिला तनीषा पत्नी लोकेश का इलाज जिला आरबीएम अस्पताल में चल रहा है, जबकि आरोपी रामबाबू उर्फ मुरारी का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

loader
Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन

Bharatpur Crime: One sided love, young man entered house and shot woman when she said no; found dead himself
पीड़िता के देवर से वारदात की जानकारी लेती पुलिस - फोटो : अमर उजाला

तीन साल से महिला को कर रहा था परेशान
जानकारी के अनुसार, सीकरी निवासी रामबाबू उर्फ मुरारी मथुरा गेट थाना क्षेत्र की नवाब गली में किराए से रह रहा था। वह बीते तीन साल से तनीषा को परेशान कर रहा था। पीड़िता के पति ने कई बार पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी को दो-तीन बार गिरफ्तार किया, लेकिन उसके व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ।
 

Bharatpur Crime: One sided love, young man entered house and shot woman when she said no; found dead himself
अस्पताल में इलाज कराने पहुंची पीड़ित महिला तनीषा - फोटो : अमर उजाला

वारदात के वक्त घर में अकेली थी तनीषा
जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह रामबाबू अपने किराए के कमरे से निकलकर करीब 10 मीटर दूर स्थित तनीषा के घर की छत पर चढ़ आया। उस समय तनीषा वॉशिंग मशीन में कपड़े धो रही थी। आरोपी ने जबरन नजदीक आने की कोशिश की, जिसका विरोध करने पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। गुस्से में रामबाबू ने अवैध कट्टे से गोली चला दी, जिससे महिला घायल होकर नीचे गिर गई और आरोपी वहीं खून से लथपथ मृत पड़ा मिला।
 

Bharatpur Crime: One sided love, young man entered house and shot woman when she said no; found dead himself
वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी हुई सन्न - फोटो : अमर उजाला

पुलिस और एफएसएल टीम जुटी जांच में
फायरिंग की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मथुरा गेट थाना पुलिस के साथ एसपी दिगंत आनंद भी घटनास्थल पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए और पूरे मामले की बारीकी से जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ठिकानों पर पहुंच गैंगस्टरों की संपत्तियों की जांच शुरू की
 

Bharatpur Crime: One sided love, young man entered house and shot woman when she said no; found dead himself
पुलिस हर पहलू से कर रही है मामले की जांच - फोटो : अमर उजाला

पीड़िता ने क्या बताया?
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ है कि आरोपी लंबे समय से महिला को परेशान कर रहा था। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि यह घटना आत्महत्या है या हत्या की कोई और साजिश। पीड़िता तनीषा ने कहा कि मैं अपने घर का काम कर रही थी तभी रामबाबू छत से अंदर आया और जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर उसने गोली चला दी।
 

Bharatpur Crime: One sided love, young man entered house and shot woman when she said no; found dead himself
घटनास्थल की छानबीन करती पुलिस - फोटो : अमर उजाला
परिजनों में आक्रोश और सदमा
पीड़िता के परिजनों का कहना है कि रामबाबू लंबे समय से तनीषा को परेशान कर रहा था। पुलिस ने उसे कई बार पकड़ा, लेकिन आज उसने खौफनाक कदम उठा लिया। घटना के बाद से मोहल्ले में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

यह भी पढ़ें- Udaipur News: गरीबों के बैंक खातों से हो रही थी करोड़ों की हेराफेरी, खाते बेचने के आरोप में तीन गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed