सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bharatpur News ›   Deeg Crime: Married Woman Dies Under Suspicious Circumstances, Police-Villagers Clash Over Funeral Prevention

Rajasthan Crime: डीग में विवाहिता की संदिग्ध मौत, अंतिम संस्कार रोकने पर पुलिस और ग्रामीणों में झड़प

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, डीग Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Wed, 17 Sep 2025 10:14 PM IST
विज्ञापन
सार

Deeg Crime: मृतका के पीहर वालों ने आरोप लगाया कि सरला की हत्या कर दी गई और सबूत मिटाने के लिए जल्दबाजी में अंतिम संस्कार किया जा रहा था। मृतका के पिता नवल सिंह ने थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

Deeg Crime: Married Woman Dies Under Suspicious Circumstances, Police-Villagers Clash Over Funeral Prevention
शोक में डूबे मृतका के परिजन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भरतपुर जिले के खोह थाना क्षेत्र के गांव ककड़ा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। मृतका सरला (42), जो नदबई इलाके के रोनिजा गांव की रहने वाली थी, की मौत के बाद ससुराल पक्ष गुपचुप तरीके से उसका अंतिम संस्कार करने में जुट गया। इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के रोकने पर भी जब अंतिम संस्कार जारी रखा गया तो पुलिस और ग्रामीणों के बीच झगड़ा हो गया।

loader

 
पुलिस ने अधजले शव को लिया कब्जे में
सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और अधजले शव को कब्जे में लेकर डीग अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। इसके बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी भरतपुर से बुलाकर जांच कराई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
2005 में हुई थी शादी, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
जानकारी के अनुसार, सरला की शादी वर्ष 2005 में अशोक जाट से हुई थी। शादी के कुछ साल बाद से ही उसे संतान न होने पर ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा। पीहर वालों ने आरोप लगाया कि सरला की हत्या कर दी गई और सबूत मिटाने के लिए जल्दबाजी में अंतिम संस्कार किया जा रहा था। मृतका के पिता नवल सिंह ने थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: मां ने मासूम बेटी को झील में फेंककर उतारा मौत के घाट, लिव-इन पार्टनर संग मिलकर किया ऐसा काम
 
घटना के बाद ससुराल पक्ष फरार
घटना के बाद मृतका का पति अशोक जाट और ससुराल के अन्य सदस्य घर से गायब हो गए। पुलिस जब डेविस देने उनके घर पहुंची तो सभी सदस्य फरार मिले। फिलहाल पुलिस की ओर से पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और गांव ककड़ा में सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
 
परिजनों को सौंपा गया शव
पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस ने मृतका का शव उसके पिता नवल सिंह के परिवार को सौंप दिया। खोह थाना प्रभारी महेंद्र शर्मा ने कहा कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Trainee SI Death Case: 45 घंटे बाद हुआ पोस्टमॉर्टम, मुआवजा और नौकरी मिलेगी; राजकीय सम्मान पर बनी सहमति

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed