{"_id":"66d2ff88d7a718110e0064f2","slug":"rajasthan-deeg-braj-yatra-controversy-nagar-parishad-chairman-son-comments-ruckus-2024-08-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: डीग में ब्रज यात्रा मेले से पहले नगर परिषद सभापति के बेटे ने व्यापारियों को धमकाया, पार्षद नाराज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: डीग में ब्रज यात्रा मेले से पहले नगर परिषद सभापति के बेटे ने व्यापारियों को धमकाया, पार्षद नाराज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भरतपुर
Published by: रवींद्र भजनी
Updated Sat, 31 Aug 2024 05:03 PM IST
सार
डीग में ब्रज यात्रा मेले से पहले नगर परिषद सभापति के बेटे ने व्यापारियों को धमकाने वाला संदेश सोशल मीडिया पर लिखा है। इससे पार्षदों का एक गुट नाराज हो गया है। व्यापारी भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
विज्ञापन
डीग में मेला शुरू होने से पहले ही बवाल हो गया है।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
डीग में श्री जवाहर प्रदर्शनी एवं ब्रज यात्रा मेले के उद्घाटन से पहले नगर परिषद सभापति के पुत्र द्वारा व्यापारियों को धमकी देने का मामला सामने आया है। मेला मैदान की जमीन आवंटन में कथित खामियों के विरोध में व्यापारियों द्वारा उठाई गई आवाज को दबाने के लिए सभापति के पुत्र भारत सिंह टकसालिया का एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने विरोध करने वाले व्यापारियों को पुलिस की कार्रवाई और दुकानें हटवाने की धमकी दी है। इस ट्वीट में उन्होंने अश्लील भाषा का भी प्रयोग किया है, जिससे पार्षदों के एक गुट ने नाराजगी जताई है।
पार्षद राहुल लवानिया ने बताया कि श्री जवाहर प्रदर्शनी एवं ब्रज यात्रा मेला 31 अगस्त से शुरू हो गया है। इस मेले में नगर परिषद की ओर से दुकानों की जमीन आवंटन के लिए बोली लगाई गई थी इसमें व्यापारियों को आश्वासन दिया गया था कि उनके आगे किसी अन्य व्यापारी की दुकान नहीं लगेगी। अब बिना बोली के दुकानों का आवंटन किया जा रहा है, जिससे नाराज व्यापारियों ने विरोध किया। जब उन्होंने इस मुद्दे पर मेला अधिकारियों से बात की, तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
सभापति निरंजन सिंह टकसालिया के पुत्र भारत सिंह टकसालिया ने विरोध करने वाले व्यापारियों को पुलिस में बंद करवाने और उनकी दुकानें हटवाने की धमकी दी। भारत सिंह ने भाजपा के डीग शहर मंडल के व्हाट्सएप ग्रुप में ट्वीट कर कहा कि जिसने बोली लगाकर दुकान ली है, वह स्वतंत्र है कहीं भी दुकान लगाने के लिए। जो शांति भंग करेगा, उसे पुलिस चार डंडे मारेगी। दो दिन के लिए जेल में बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि एसडीएम खुद मौके पर मौजूद रहेंगे और विरोध करने वालों की दुकान तुरंत हटा दी जाएगी। इस ट्वीट के बाद नगर परिषद के पार्षदों के एक धड़े में नाराजगी फैल गई है।
जब इस मामले को लेकर सभापति के पुत्र भारत सिंह से बात की गई, तो उन्होंने धमकी देने से इनकार किया और कहा कि उन्होंने केवल यह कहा था कि जो गलत विरोध करेगा, उसके खिलाफ एसडीएम कार्रवाई करेंगे। इस मामले पर एसडीएम डॉ. रवि गोयल से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है और वह इसकी जांच करेंगे। हालांकि, सभापति के पुत्र द्वारा किया गया यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Trending Videos
पार्षद राहुल लवानिया ने बताया कि श्री जवाहर प्रदर्शनी एवं ब्रज यात्रा मेला 31 अगस्त से शुरू हो गया है। इस मेले में नगर परिषद की ओर से दुकानों की जमीन आवंटन के लिए बोली लगाई गई थी इसमें व्यापारियों को आश्वासन दिया गया था कि उनके आगे किसी अन्य व्यापारी की दुकान नहीं लगेगी। अब बिना बोली के दुकानों का आवंटन किया जा रहा है, जिससे नाराज व्यापारियों ने विरोध किया। जब उन्होंने इस मुद्दे पर मेला अधिकारियों से बात की, तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभापति निरंजन सिंह टकसालिया के पुत्र भारत सिंह टकसालिया ने विरोध करने वाले व्यापारियों को पुलिस में बंद करवाने और उनकी दुकानें हटवाने की धमकी दी। भारत सिंह ने भाजपा के डीग शहर मंडल के व्हाट्सएप ग्रुप में ट्वीट कर कहा कि जिसने बोली लगाकर दुकान ली है, वह स्वतंत्र है कहीं भी दुकान लगाने के लिए। जो शांति भंग करेगा, उसे पुलिस चार डंडे मारेगी। दो दिन के लिए जेल में बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि एसडीएम खुद मौके पर मौजूद रहेंगे और विरोध करने वालों की दुकान तुरंत हटा दी जाएगी। इस ट्वीट के बाद नगर परिषद के पार्षदों के एक धड़े में नाराजगी फैल गई है।
जब इस मामले को लेकर सभापति के पुत्र भारत सिंह से बात की गई, तो उन्होंने धमकी देने से इनकार किया और कहा कि उन्होंने केवल यह कहा था कि जो गलत विरोध करेगा, उसके खिलाफ एसडीएम कार्रवाई करेंगे। इस मामले पर एसडीएम डॉ. रवि गोयल से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है और वह इसकी जांच करेंगे। हालांकि, सभापति के पुत्र द्वारा किया गया यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।