{"_id":"69418dabfb5193f99304e82f","slug":"ipl-2026-auction-csk-place-14-20-crore-bid-on-bharatpur-s-kartik-sharma-celebrations-sweep-district-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"IPL 2026 Auction: भरतपुर के कार्तिक शर्मा के घर पर जश्न का माहौल, CSK ने खेला 14.20 करोड़ का दांव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
IPL 2026 Auction: भरतपुर के कार्तिक शर्मा के घर पर जश्न का माहौल, CSK ने खेला 14.20 करोड़ का दांव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भरतपुर
Published by: भरतपुर ब्यूरो
Updated Thu, 18 Dec 2025 06:56 PM IST
सार
आईपीएल ऑक्शन में 14.20 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली हासिल कर जिले के कार्तिक शर्मा ने इतिहास रच दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा उनके चयन के साथ ही जिले में खुशी और गर्व का माहौल बन गया।
विज्ञापन
CSK ने कार्तिक शर्मा पर लगाई 14 करोड़ की बोली
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के होनहार युवा क्रिकेटर कार्तिक शर्मा ने आईपीएल ऑक्शन में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। आईपीएल ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने कार्तिक शर्मा को 14 करोड़ 20 लाख रुपये की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया, जिससे पूरे भरतपुर में खुशी और गर्व की लहर दौड़ गई।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि जैसे ही कार्तिक के आईपीएल में चयन और रिकॉर्ड बोली की खबर सामने आई, पूरे जिले में जश्न का माहौल बन गया। इस अवसर पर लक्ष्मण मंदिर चौराहे पर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों और क्रिकेटप्रेमियों ने आतिशबाजी की, मिठाइयां बांटीं और इस ऐतिहासिक पल को उत्साह के साथ मनाया।
जश्न के दौरान कार्तिक शर्मा और उनके पिता मनोज शर्मा को वीडियो कॉल कर बधाई दी गई। वीडियो कॉल में कार्तिक और उनके पिता भावुक नजर आए और सभी का आभार व्यक्त किया। शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि एक साधारण और गरीब परिवार से निकलकर आईपीएल तक का सफर तय करना आसान नहीं था लेकिन कार्तिक की मेहनत और परिवार के संघर्ष ने इस सपने को हकीकत में बदल दिया।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में एसआईआर की ड्राफ्ट रोल में 41 लाख 85 हजार के नाम हटाए
कार्तिक के पिता मनोज शर्मा, जो ट्यूशन पढ़ाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं, ने बेटे के क्रिकेट करियर के लिए हर संभव संघर्ष किया। क्रिकेट के लिए उन्होंने अपनी दुकानें तक बेच दीं और करीब 27 लाख रुपये का कर्ज उठाया लेकिन बेटे के सपनों को टूटने नहीं दिया। वहीं कार्तिक की माता, जो आंगनवाड़ी सहयोगिनी हैं, ने भी हर कदम पर बेटे का साथ दिया।
कार्तिक शर्मा बचपन से ही जिला क्रिकेट संघ के मैदानों पर खेलते रहे हैं। उन्होंने अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19 और रणजी ट्रॉफी जैसे सभी स्तरों पर शानदार प्रदर्शन किया। आईपीएल ट्रायल में भी उनके खेल ने सभी को प्रभावित किया। पहले अनुमान था कि वे 6 से 7 करोड़ रुपये तक जा सकते हैं, लेकिन 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली ने सभी को चौंका दिया। इससे पहले कार्तिक को मथुरादास माथुर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
इस ऐतिहासिक सफलता पर जिला क्रिकेट संघ द्वारा लक्ष्मण मंदिर चौराहे पर आयोजित जश्न में संघ के अध्यक्ष विष्णु लोहिया, सदस्य नीरज शर्मा, बीनू सिंह, त्रिलोकनाथ शर्मा, अवधेश खटाना, देवेंद्र सिंह कालू, गौरव फौजदार, कप्तान सिंह मीणा, गब्बर पटेल, डॉ. वीरेंद्र पचौरी सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। कार्तिक शर्मा की यह सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि भरतपुर जिले के सैकड़ों युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बन गई है।