सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bhilwara News ›   Bheelwara News: Rampuria School Closed, Students and Villagers Protest Against Principal's Transfer

Bheelwara News: प्रिंसिपल के तबादले के खिलाफ रामपुरिया स्कूल बंद, छात्रों-ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Wed, 01 Oct 2025 08:03 PM IST
सार

School Students Protest: भीलवाड़ा के रामपुरिया स्कूल में प्रिंसिपल विवेक कुमार सक्सेना के तबादले के विरोध में छात्रों और ग्रामीणों ने धरना देकर स्कूल पर ताला जड़ दिया। ज्ञापन सौंपकर तबादला निरस्त करने की मांग की गई है। सरकार का कहना है कि तबादले प्रशासनिक संतुलन के लिए किए गए हैं।
 

विज्ञापन
Bheelwara News: Rampuria School Closed, Students and Villagers Protest Against Principal's Transfer
स्कूल में ताला लगाकर प्रदर्शन करते विद्यार्थी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भीलवाड़ा जिले की पंचायत समिति सुवाणा के ग्राम पंचायत रामपुरिया स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल विवेक कुमार सक्सेना के तबादले के विरोध में बुधवार को छात्रों ने गेट पर धरना देकर स्कूल में ताला जड़ दिया। छात्रों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मांग की कि प्रिंसिपल का तबादला रद्द किया जाए, अन्यथा वे कक्षाओं में प्रवेश नहीं करेंगे।

Trending Videos

 
ग्रामीणों का छात्रों को समर्थन
विरोध प्रदर्शन में स्थानीय ग्रामीण भी छात्रों के साथ खड़े नजर आए। ग्रामीणों ने छात्रों की मांग को सही ठहराते हुए प्रशासन से अपील की कि प्रिंसिपल का स्थानांतरण रद्द किया जाए। उनका कहना था कि सक्सेना के कार्यकाल में स्कूल का शैक्षणिक स्तर और गतिविधियां बेहतर हुई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
प्रिंसिपल की लोकप्रियता और सुधार कार्य
ग्रामीणों और छात्रों का कहना है कि विवेक कुमार सक्सेना ने स्कूल में कई सुधार किए और शैक्षिक वातावरण को सुदृढ़ बनाया। इसी कारण वे छात्रों और अभिभावकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। विरोध करने वालों का मानना है कि उनके तबादले से बच्चों की पढ़ाई पर नकारात्मक असर पड़ेगा।


 
ज्ञापन सौंपकर उठाई मांग
प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने अपने प्रतिनिधि रामेश्वर लाल जीनगर के माध्यम से सीबीईओ सुवाणा को ज्ञापन सौंपा। इसमें प्रिंसिपल के तबादले को निरस्त करने की मांग रखी गई। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन को उच्च स्तर पर भेजकर मांग पर विचार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- पुलिस हिरासत में युवक की मौत मामला: डूंगरपुर में CI समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित, कलेक्ट्री के बाहर डटे ग्रामीण
 
सरकार का तर्क और बढ़ती चिंता
राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में जारी तबादला सूची में हजारों प्रिंसिपल शामिल हैं। शिक्षा विभाग का कहना है कि यह कदम कार्य संतुलन और प्रशासनिक जरूरतों को ध्यान में रखकर उठाया गया है। हालांकि इतने बड़े पैमाने पर हुए तबादलों से कई स्कूलों में छात्रों और स्थानीय समुदायों में असंतोष और चिंता का माहौल है।
 
आंदोलन जारी रखने की चेतावनी
प्रदर्शनकारी छात्रों और ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि जब तक प्रिंसिपल का तबादला रद्द नहीं होता, तब तक वे स्कूल के गेट पर धरना जारी रखेंगे। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि स्थानीय स्थिति और छात्रों की मांगों का गंभीरता से मूल्यांकन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: विशालकाय चमगादड़ देख सहमे ग्रामीण, लोमड़ी जैसा चेहरा और 5 फीट चौड़े पंख; कितना है खतरनाक?

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed