सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bhilwara News ›   Bhilwara News newborn buried under stones Case woman detained mystery revealed related to illicit relationship

Rajasthan Crime: नवजात को पत्थरों तले दबाने का मामला, महिला हिरासत में; अवैध रिश्ते से जुड़ा निकला राज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: भीलवाड़ा ब्यूरो Updated Fri, 26 Sep 2025 11:04 PM IST
सार

Rajasthan Crime: नवजात के मुंह में पत्थर ठूंसकर फेवीक्विक से चिपकाकर दबाने के मामले में पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जांच में अवैध रिश्ते से जुड़े राज का खुलासा हुआ है।
 

विज्ञापन
Bhilwara News newborn buried under stones Case woman detained mystery revealed related to illicit relationship
माता बनी कुमाता प्रकरण - पुलिस की सख्ती से मिला सुराग
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भीलवाड़ा के बिजौलिया थाना क्षेत्र के सीता कुंड महादेव जंगल में पत्थरों के नीचे दबाए गए और मुंह में पत्थर डालकर फेवीक्विक से चिपकाए गए नवजात शिशु के मामले में पुलिस ने चार दिन की गहन जांच के बाद बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने भैंसरोड़गढ़ निवासी एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। यह घटना न केवल मासूम के साथ अमानवीयता का उदाहरण है, बल्कि सामाजिक दबाव और रिश्तों की जटिल सच्चाई को भी उजागर करती है। फिलहाल शिशु का इलाज जिला चिकित्सालय की गहन चिकित्सा इकाई में जारी है।

Trending Videos

 
ग्रामीणों की सतर्कता से बची मासूम की जान
जानकारी के मुताबिक, 23 सितंबर की दोपहर ग्रामीणों को जंगल में पत्थरों के नीचे दबा एक नवजात मिला। उसके मुंह में पत्थर ठूंसे गए थे और उन्हें फेवीक्विक से चिपका दिया गया था ताकि रोने की आवाज बाहर न जा सके। ग्रामीणों की तत्परता और पुलिस को दी गई सूचना से बच्चे की जान बच पाई। बाल कल्याण समिति ने नवजात का नाम ‘तेजस’ रखा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
पुलिस की तत्परता से मिली सफलता
आसूचना अधिकारी सुरेश कुमार मीणा की जानकारी और मांडलगढ़ एएसआई रामलाल के नेतृत्व में गठित टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की। जांच में सामने आया कि आरोपी महिला कुछ समय से बूंदी जिले के बसोली थाना क्षेत्र में रह रही थी, जहां उसकी बेटी ने डिलीवरी की थी।

माता बनी कुमाता प्रकरण - पुलिस की सख्ती से मिला सुराग
 
अवैध रिश्ते का परिणाम निकला बच्चा
पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया कि नवजात अवैध रिश्ते का परिणाम है। युवती के अपने ही रिश्ते में भाई (मामा का बेटा) से संबंध बने और वह गर्भवती हो गई। जब पांच माह बाद यह बात माता-पिता को पता चली तो परिवार ने बदनामी के डर से घर छोड़ दिया और बूंदी जिले में मजदूरी करने लगा।
 
गर्भ गिराने की कोशिशें असफल रहीं और आखिरकार बच्चा पैदा हुआ। लेकिन परिवार ने उसे बोझ और बदनामी का कारण मानते हुए जान से मारने की योजना बनाई। जन्म के 19 दिन बाद शिशु को जंगल में ले जाकर उसके मुंह में पत्थर और फेवीक्विक डालकर पत्थरों के नीचे दबा दिया गया।

माता बनी कुमाता प्रकरण - पुलिस की सख्ती से मिला सुराग

यह भी पढ़ें- Crime: दो गांवों के कुओं में युवकों के शव मिलने का खुलासा, OLX एप से रची गई थी साजिश; UP से क्यों बुलाया था?
 
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने युवती और उसके पिता दोनों को हिरासत में लिया है। डीएनए जांच की तैयारी की जा रही है ताकि पूरे मामले की पुष्टि हो सके। पुलिस का कहना है कि घटना की पूरी परतें धीरे-धीरे सामने आ रही हैं और जल्द ही आधिकारिक खुलासा कर दिया जाएगा।


यह भी पढ़ें- Rajasthan News: पाकिस्तानी जासूस 'खान' ने उगले तीन हैंडलरों के नाम, सीमा से सटी इन जगहों पर रखता था नजर

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed