{"_id":"68da9aa67aee557c760f21d5","slug":"bhilwara-news-boy-s-family-was-agreeable-to-love-affair-but-girl-s-was-not-bodies-found-in-shipra-river-2025-09-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: प्रेम प्रसंग को लेकर लड़के के परिजन राजी थे, लड़की के नहीं; बिना बताए भागे, शिप्रा में मिले शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: प्रेम प्रसंग को लेकर लड़के के परिजन राजी थे, लड़की के नहीं; बिना बताए भागे, शिप्रा में मिले शव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Mon, 29 Sep 2025 08:11 PM IST
सार
Bhilwara News: उज्जैन की शिप्रा नदी में प्रेमी जोड़े के शव साड़ी से बंधे मिले थे, जबकि उनके हाथ दुपट्टे से बंधे थे। जांच में पता चला है कि लड़के के परिजन दोनों के प्रेम प्रसंग के पता चलने पर शादी के लिए राजी थे, पर नाबालिग लड़की के परिजन नाखुश थे। पढ़ें पूरी खबर...।
विज्ञापन
घटना की जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भीलवाड़ा जिले के काछोला थाना क्षेत्र से लापता 23 वर्षीय युवक और 17 वर्षीय नाबालिग लड़की की लाशें एमपी के उज्जैन की शिप्रा नदी में मिलीं। दोनों के शव साड़ी से बंधे हुए थे और उनके हाथ दुपट्टे से बंधे पाए गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
Trending Videos
लापता होने के दो दिन बाद नदी में मिले शव
जानकारी के मुताबिक, काछोला थाना क्षेत्र के जस्सूजी का खेड़ा पंचायत के आमली ग्राम निवासी युवक और नाबालिग लड़की 23 सितंबर को घर से बिना बताए निकले थे। लड़की के परिजनों ने अगले दिन युवक पर अपहरण और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद पुलिस तलाश में जुटी थी। इस बीच, उज्जैन के महिदपुर थाना क्षेत्र में शिप्रा नदी किनारे एक लावारिस बाइक मिलने के बाद रविवार को स्थानीय लोगों ने पानी में दोनों शव देखे और पुलिस को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला, परिजनों की सहमति में मतभेद
जानकारी के अनुसार, युवक और लड़की के बीच प्रेम-प्रसंग की बातें सामने आई थीं। युवक के परिवार इस रिश्ते को स्वीकार करने के लिए तैयार थे, लेकिन नाबालिग लड़की का परिवार इसके खिलाफ था। आशंका जताई जा रही है कि इसी विवाद के चलते दोनों ने घर छोड़ा।
मौके से मिले सुराग और पुलिस की जांच
महिदपुर थाना पुलिस ने स्थानीय रेस्क्यू दल की मदद से शवों को बाहर निकाला। युवक की जेब से आधार कार्ड मिलने पर उनकी पहचान हुई। दोनों के शव साड़ी से बंधे हुए थे, जबकि हाथ दुपट्टे से बंधे पाए गए। इससे पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों ही एंगल से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- Udaipur News: 25 दिन की तलाश के बाद झाड़ियों में फंसा मिला नदी में बहे युवक का शव, परिजनों में मची चीख-पुकार
पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार
शवों का पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद परिजनों की सहमति से महिदपुर श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कोटड़ी डीएसपी को सौंपी गई है। काछोला थाना एसएचओ बालकिशन शर्मा ने कहा कि शुरुआती हालात सामूहिक आत्महत्या की ओर इशारा कर रहे हैं, लेकिन हाथ बंधे होने के कारण हत्या की आशंका भी खारिज नहीं की जा सकती। फॉरेंसिक जांच और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही असलियत सामने आएगी।
घटना से क्षेत्र में चिंता
इस घटना ने इलाके में हलचल पैदा कर दी है। स्थानीय लोग मानते हैं कि यदि नाबालिग बच्चों के रिश्तों को लेकर समय पर मार्गदर्शन और परिजनों की सहमति न मिले तो ऐसी घटनाएं बढ़ सकती हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच पूरी गंभीरता से की जाएगी और सच्चाई सामने लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: कोटा में चाकूबाजी की वारदात, पेट में धंसे चाकू के साथ अस्पताल पहुंचा युवक; कई बदमाश हिरासत में
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन