{"_id":"68e645b895c8e15b340bc952","slug":"bhilwara-news-former-cm-shivcharan-mathur-and-sushila-devi-mathur-statues-unveiled-gehlot-pilot-share-stage-2025-10-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhilwara News: पूर्व CM शिवचरण माथुर और सुशीला देवी माथुर की मूर्तियों का अनावरण, एक मंच पर दिखे गहलोत-पायलट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhilwara News: पूर्व CM शिवचरण माथुर और सुशीला देवी माथुर की मूर्तियों का अनावरण, एक मंच पर दिखे गहलोत-पायलट
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Wed, 08 Oct 2025 04:36 PM IST
विज्ञापन
सार
भीलवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर और उनकी धर्मपत्नी की मूर्ति के अनावरण मौके पर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने उनके महिला शिक्षा व सशक्तिकरण के प्रयासों की सराहना की।

मूर्ति अनावरण समारोह में पहुंचे सचिन पायलट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भीलवाड़ा में आयोजित समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने स्वर्गीय शिवचरण माथुर और उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय सुशीला देवी माथुर की मूर्तियों का भव्य अनावरण किया।

कार्यक्रम का आयोजन सुशीला देवी कन्या महाविद्यालय परिसर में किया गया, जिसकी स्थापना स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय माणिक्यलाल वर्मा ने की थी। इस अवसर पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे, जिनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री एम.एम. पल्लम राजू, एआईसीसी मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा, पूर्व मंत्री बी.डी. कल्ला, पूर्व मंत्री हेमाराम चैधरी और दौसा सांसद मुरारीलाल मीणा शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Ajmer News: सचिन पायलट का भाजपा पर तीखा प्रहार, बोले- जनता का सरकार पर से विश्वास टूटा, बिहार में बदलाव तय
सचिन पायलट ने कहा कि आज देश और प्रदेश की राजनीति में नैतिकता की कमी स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सुधार तब ही संभव है जब हम अपने कहने और करने में समानता रखें और अपने आचरण से उदाहरण प्रस्तुत करें। पायलट ने स्व. शिवचरण माथुर के जीवन को जनसेवा, निष्ठा और सादगी का प्रतीक बताया और उनके महिला शिक्षा व सशक्तिकरण के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यदि राजनीति में ऐसे आदर्श और मूल्य फिर से स्थापित किए जाएं, तो समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भावुक होकर बताया कि उनका माथुर जी के साथ गहरा व्यक्तिगत और राजनीतिक संबंध रहा। उन्होंने कहा कि माथुर जी ने दो बार राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में सुशासन दिया और असम के राज्यपाल के रूप में भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। गहलोत ने सुशीला देवी कन्या महाविद्यालय और मांडलगढ़ राजकीय महाविद्यालय के नामकरण की जानकारी साझा करते हुए बताया कि ये कार्य उनके कार्यकाल में संपन्न हुए।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने मूर्तियों पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।