Bhilwara News: पेट्रोल पंप निर्माण को लेकर बोरानी में लाठी-भाटा जंग, एक महिला सहित 8 लोग घायल
जहाजपुर थाना क्षेत्र के बोरानी गांव में निर्माणाधीन पेट्रोल पंप को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में लाठी-भाटा जंग हो गई। झगड़े में एक महिला सहित आठ लोग घायल हो गए, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
विस्तार
जिले के जहाजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरानी गांव के समीप निर्माणाधीन पेट्रोल पंप को लेकर शुक्रवार को बड़ा विवाद खड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में लाठी-भाटा जंग हो गई, जिसमें एक महिला सहित आठ लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात संभाले और घायलों को जहाजपुर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया।
जानकारी के अनुसार बोरानी गांव के पास एक पेट्रोल पंप का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी निर्माण को लेकर जमीन मालिक पक्ष और पेट्रोल पंप संचालक पक्ष के बीच लंबे समय से तनातनी बनी हुई थी। शुक्रवार को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और कहासुनी के बाद मामला हिंसक झड़प में बदल गया। देखते ही देखते लाठी और भाटों से हमला शुरू हो गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए।
जमीन मालिकों का आरोप है कि पेट्रोल पंप के लिए उनकी जमीन किराये के नाम पर ली गई थी, लेकिन उन्हें अब तक तय भुगतान नहीं किया गया। उनका कहना है कि उनसे बिना किसी राशि का भुगतान किए ही एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करवा लिए गए। जब उन्होंने भुगतान की मांग की तो पेट्रोल पंप संचालक पक्ष ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया और विरोध करने पर 50 से 60 बाहरी गुंडे-बदमाशों को बुलाकर उनके साथ मारपीट की गई। जमीन मालिकों का कहना है कि इस हमले में परिवार के कई सदस्य घायल हुए हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है।
ये भी पढ़ें: Jalore News: डमी अभ्यर्थी बनकर दूसरों का भला करने चला था, अपनी ही नौकरी से हाथ धो बैठा व्याख्याता
वहीं पेट्रोल पंप निर्माण से जुड़े पक्ष का कहना है कि उन्होंने नियमों के अनुसार पूरी प्रक्रिया अपनाई है। उनका दावा है कि वकील के माध्यम से जमीन मालिकों से भुगतान के लिए बैंक अकाउंट नंबर मांगे गए थे, लेकिन जमीन मालिकों ने अब तक अकाउंट नंबर उपलब्ध नहीं कराए। इसके बावजूद वे बार-बार निर्माण कार्य रुकवाने आ जाते हैं और मजदूरों व कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हैं। पेट्रोल पंप संचालक का यह भी आरोप है कि बेवजह विवाद खड़ा कर काम में बाधा डाली जा रही है।
मामले की सूचना मिलने पर जहाजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। थानाधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किराये के नाम पर ली गई जमीन की शर्तों को लेकर परिवार के अन्य सदस्यों की असहमति के कारण यह विवाद हुआ है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मारपीट की शिकायत सामने आई है, जिस पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
थानाधिकारी ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी और आवश्यक होने पर गिरफ्तारी भी की जाएगी। फिलहाल घायलों का राजकीय चिकित्सालय जहाजपुर में उपचार कराया गया है और सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और घटनाक्रम में शामिल लोगों से पूछताछ की जा रही है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.