{"_id":"68f70c907657badd100cffd4","slug":"bikaner-major-success-for-police-robbery-of-rs-30-lakhs-solved-two-criminals-arrested-by-police-bikaner-news-c-1-1-noi1354-3540380-2025-10-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bikaner News: 30 लाख की नकबजनी का खुलासा, दो शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़े, जेवरात और नकदी बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bikaner News: 30 लाख की नकबजनी का खुलासा, दो शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़े, जेवरात और नकदी बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 21 Oct 2025 02:02 PM IST
विज्ञापन
सार
जिले के महाजन थाना क्षेत्र के अर्जनसर गांव में हुई दिनदहाड़े नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को हिरासत में लिया है।

30 लाख की नकबजनी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विस्तार
जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। महाजन थानाधिकारी रामकेश मीणा के नेतृत्व में पुलिस ने 15 अक्टूबर को अर्जनसर में हुई करीब 30 लाख रुपए के जेवरात और नकदी चोरी के मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस जांच के दौरान मिले सुरागों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टीम आरोपियों तक पहुंची। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने वारदात करना कबूल कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ें: Sawai Madhopur News: डूंगरी बांध के विरोध में ग्रामीणों ने मनाई ‘काली दिवाली’, दीये बुझाकर किया ब्लैकआउट
जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में से एक अर्जनसर निवासी है, जबकि दूसरा गंगानगर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। चोरी के लिए दोनों ने पहले इलाके की रेकी की थी। दोनों से पूछताछ जारी है और पुलिस ने उम्मीद जताई है कि आरोपी आसपास के क्षेत्रों में हुई अन्य वारदातों में भी शामिल हो सकते हैं।
पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात कबूल की है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर लाखों के जेवरात बरामद किए हैं। पुलिस अब आरोपियों से और भी वारदातों के खुलासे की उम्मीद कर रही है।

Trending Videos
ये भी पढ़ें: Sawai Madhopur News: डूंगरी बांध के विरोध में ग्रामीणों ने मनाई ‘काली दिवाली’, दीये बुझाकर किया ब्लैकआउट
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में से एक अर्जनसर निवासी है, जबकि दूसरा गंगानगर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। चोरी के लिए दोनों ने पहले इलाके की रेकी की थी। दोनों से पूछताछ जारी है और पुलिस ने उम्मीद जताई है कि आरोपी आसपास के क्षेत्रों में हुई अन्य वारदातों में भी शामिल हो सकते हैं।
पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात कबूल की है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर लाखों के जेवरात बरामद किए हैं। पुलिस अब आरोपियों से और भी वारदातों के खुलासे की उम्मीद कर रही है।